रांचीः झारखंड में नशे का कारोबार तेजी से चल रहा है. पुलिस पूरी मुश्तैदी से इसे रोकने में लगी हुई है. पुलिसिया कार्रवाई में कई नशे के सौदागार नशे के सामान के साथ पकड़े भी गए हैं. लेकिन फिर भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं. नशे का कारोबार करने से गुरेज नहीं करते. पुलिस भी इन पर नकेल कसे हुए है. एकबार फिर रांची पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है. 2 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Smuggling of Ganja: रांची में 10 लाख रुपये का गांजा जब्त, उड़ीसा से हो रही थी तस्करी
दरअसल राजधानी रांची की पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ जोर शोर से अभियान चला रही है. इसी दौरान शनिवार को रांची पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे की बड़ी खेप ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. मुख्यालय डीएसपी 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में कांके थाना पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की. ट्रक में करीब दो क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है. कार्रवाई में 2 तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.