झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Smuggling of Ganja: रांची में 2 क्विंटल गांजा जब्त, बिहार में खपाने की थी तैयारी

रांची पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ फिर सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने लगभग 2 क्विंटल गांजा जब्त किया है. इसके साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Smuggling of Ganja
रांची में 2 क्विंटल गांजा जब्त

By

Published : Dec 5, 2021, 10:41 AM IST

रांचीः झारखंड में नशे का कारोबार तेजी से चल रहा है. पुलिस पूरी मुश्तैदी से इसे रोकने में लगी हुई है. पुलिसिया कार्रवाई में कई नशे के सौदागार नशे के सामान के साथ पकड़े भी गए हैं. लेकिन फिर भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं. नशे का कारोबार करने से गुरेज नहीं करते. पुलिस भी इन पर नकेल कसे हुए है. एकबार फिर रांची पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है. 2 तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Smuggling of Ganja: रांची में 10 लाख रुपये का गांजा जब्त, उड़ीसा से हो रही थी तस्करी

दरअसल राजधानी रांची की पुलिस गांजा तस्करों के खिलाफ जोर शोर से अभियान चला रही है. इसी दौरान शनिवार को रांची पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे की बड़ी खेप ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. मुख्यालय डीएसपी 1 नीरज कुमार के नेतृत्व में कांके थाना पुलिस और एनसीबी की संयुक्त टीम ने यह सफलता हासिल की. ट्रक में करीब दो क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है. कार्रवाई में 2 तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

बताया जा रहा है कि ट्रक के अंदर छुपाकर गांजा ओडिशा से झारखंड होकर बिहार के अरवल जिला ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की चेकिंग में ट्रक पकड़ा गया. हालांकि पुलिस इस मामले में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. एनसीबी और कांके थाने की पुलिस छानबीन में जुटी है. डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि मामले की फिलहाल जांच जारी है और गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी से इस मामले की जानकारी ली जा रही है. छानबीन के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

नामकुम से 86 किलो गांजा हुआ था जब्त

बता दें कि इससे पहले राजधानी रांची के नामुकम इलाके से पुलिस ने 10 लाख रुपये का गांजा जब्त किया था. 86 किलो गांजा के साथ एक होंडा सिटी कार भी जब्त की गई थी. पुलिस के अनुसार ओडिशा से गांजे की तस्करी की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details