झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सावधान! रांची के बाजार में आ चुका है जाली नोट, अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - अंतरराज्यीय गिरोह

रांची में दो-दो हजार के जाली नोट के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

पुलिस गिरफ्त में गिरोह के सदस्य

By

Published : Sep 14, 2019, 4:39 PM IST

रांची: राजधानी रांची में जाली नोट खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को बुढ़मू पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार जाली नोट तस्करों में एक का नाम साधन मंडल है. यह पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के विष्णु नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे तस्कर का नाम एनुल अंसारी है. यह रांची के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के बरौदी का रहने वाला है.

पुलिस गिरफ्त में गिरोह के सदस्य

दो तस्कर गिरफ्तार
रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता को दोनों तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर बुढ़मू थाना प्रभारी लालजी यादव ने टीम बनाकर एक कॉलेज के पास से दोनों को धर दबोचा. तस्करों के पास से 84 हजार पांच सौ रुपए के जाली नोट जब्त किए गए हैं.

दो-दो हजार के जाली नोट
बरामद जाली नोटों में पांच सौ रुपए का सिर्फ एक नोट है, बाकी दो हजार के जाली नोट हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर पहले भी जाली नोट खपाने के आरोप में जेल जा चुके हैं. अब सवाल है कि ये लोग रांची के ग्रामीण इलाकों में दो हजार और पांच सौ के जाली नोट को आखिर कैसे खपाते हैं.

ये भी पढ़ें-हिंदी दिवस: बदलते दौर में युवाओं को नहीं है हिंदी की अच्छी जानकारी, अंग्रेजी को दे रहे तवज्जो

पुलिस कर रही जांच
सूत्रों ने बताया कि दो हजार का जाली नोट एक हजार रुपए में ग्रामीण स्तर पर सक्रिय एजेंटों को दिया जाता है. गांवों में सक्रिय एजेंट इन नोटों को खपाने के लिए जुआ अड्डों का इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल दोंनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है. तस्करों से पूछताछ के आधार पर इस अवैध काम में लगे लोगों को पकड़ने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details