रांची: राजधानी वासियों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी. नगर निगम ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है. रांची के बकरी बाजार में स्मार्ट मार्केट का निर्माण कराया जाएगा. रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि मार्केट बनाने के लिए नगर विकास विभाग के मंत्री से बात हो गई है और जल्द ही उन्हें डीपीआर सौंपा जाएगा. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मार्केट बनाने के लिए राशि उपलब्ध करवाएगें.
डिप्टी मेयर ने कहा कि जल्द ही बकरी बाजार में भव्य मार्केट बनेगा. जिससे अपर बाजार के जाम की समस्या में भी निजात मिलेगी. साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी. जिसमें सैकड़ों गाड़ियां पार्क हो सकेगें. उन्होंने बताया कि बकरी बाजार में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. इसे ध्यान में रखते हुए 4 महीनों तक बाजार परिसर खाली रहेगा.