झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजधानी में छोटे मार्केट के जगह बनेगा स्मार्ट मार्केट, लोगों को मिलेगी जाम से राहत - jharkhand news

राजधानी के अपर बाजार इलाके में स्थित बकरी बाजार में जल्द ही लगभग 22 करोड़ की लागत से स्मार्ट मार्केट बनेगा और जेनरल पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने निगम पदाधिकारियों के साथ बकरी बाजार का सोमवार को निरीक्षण किया है.

निरीक्षण करते लोग

By

Published : Jul 15, 2019, 7:18 PM IST

रांची: राजधानी वासियों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलेगी. नगर निगम ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है. रांची के बकरी बाजार में स्मार्ट मार्केट का निर्माण कराया जाएगा. रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा है कि मार्केट बनाने के लिए नगर विकास विभाग के मंत्री से बात हो गई है और जल्द ही उन्हें डीपीआर सौंपा जाएगा. मंत्री ने आश्वासन दिया है कि मार्केट बनाने के लिए राशि उपलब्ध करवाएगें.

देखें पूरी खबर


डिप्टी मेयर ने कहा कि जल्द ही बकरी बाजार में भव्य मार्केट बनेगा. जिससे अपर बाजार के जाम की समस्या में भी निजात मिलेगी. साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी. जिसमें सैकड़ों गाड़ियां पार्क हो सकेगें. उन्होंने बताया कि बकरी बाजार में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. इसे ध्यान में रखते हुए 4 महीनों तक बाजार परिसर खाली रहेगा.


सुत्रो से पता चला कि लगभग 6 एकड़ फैले बकरी बाजार में 134 दुकाने बनेंगी, मार्केट में लोअर ग्राउंड, ग्राउंड, और फर्स्ट फ्लोर में दुकानें होंगी. जबकि सेकंड फ्लोर में ऑफिस बनेगा. लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मार्केट में 400 फोर और टू व्हीलर की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी.

ये भी देखें- मंत्री लुईस मरांडी का दावा, राज्य में अति कुपोषित बच्चों की संख्या में आयी है कमी


निगम 100% में से सिर्फ 20% जमीन का उपयोग मार्केट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और 80% दुर्गा पूजा के लिए जमीन खाली रहेगी. दुर्गा पूजा के दौरान 3 महीने तक गाड़ियां पार्किंग नहीं होगी. जबकि पूजा के बाद 8 महीने जेनरल पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details