झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस में घमासान, बैठक में शामिल होने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की - झारखंड न्यूज

प्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के बाद लगातार विरोध बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में डॉ. अजय कुमार के साथ धक्का-मुक्की की और जमकर नारेबाजी की गई.

देखें पूरी खबर

By

Published : Jul 29, 2019, 2:47 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 3:19 PM IST

रांची: कांग्रेस में जेपीसीसी अध्यक्ष डॉ. अजय को पद से हटाने की लगातार मांग हो रही है. इसको लेकर सोमवार को विरोधी गुट द्वारा एक बार फिर कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में जमकर डॉ. अजय गो बैक के नारे लगे. हद तो तब हो गई जब विरोधी गुट के नेताओं और प्रदेश अध्यक्ष के बीच धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई.

कांग्रेस नेता का बयान


दरअसल, लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद जेपीसीसी अध्यक्ष डॉ. अजय द्वारा जिला अध्यक्षों के साथ कांग्रेस भवन में बैठक निर्धारित है. जिसकी जानकारी के बाद विरोधी गुट ने कांग्रेस भवन में डॉ. अजय के खिलाफ गो बैक के नारे लगाते हुए धरना दिया. इस दौरान उनका पुतला दहन कर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें:ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक, सरकारी नीतियों का किया विरोध
वहीं इस नारेबाजी के बीच प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय भी कांग्रेस भवन पहुंचे. जिन्हें देखकर दूसरे गुट के नेताओं ने विरोधी नारे तेज कर दिए और उन्हें अंदर जाने से रोकने लगे. जिस पर धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई और आपसी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान डॉ. अजय ने कांग्रेसी नेताओं को होश में रहने की चेतावनी दी. वहीं विरोधी गुट की तरफ से कांग्रेसी नेता सुधीर सिंह ने कहा कि जो अध्यक्ष बीजेपी से नसीहत लेने की बात करें. वैसे प्रदेश अध्यक्ष कि कांग्रेस पार्टी को जरूरत नहीं है. ऐसे में उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है.

Last Updated : Jul 29, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details