रांची: छठी जेपीएससी को रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के 15वें दिन गोमिया विधायक लंबोदर महतो धरना स्थल पहुंच कर जेपीएससी आंदोलनकारियों को समर्थन दिया है. इस दौरान उन्होंने छठी जेपीएससी को रद्द करने को लेकर हर संभव प्रयास करने की बात अभ्यर्थियों से कही है.
मौके पर छठी जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही गड़बड़ी को गंभीरता से समझते हुए वादा किया है कि बहुत गलत तरीके से छठी जेपीएससी का नियुक्ति प्रक्रिया चल रहा है. इस मामले पर लंबोदर महतो बहुत गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि सदन में प्रश्न डाला हुआ है जैसे ही नंबर पहुंचेगा पूरे मामले को विस्तारपूर्वक सारे मामले को जोर-शोर से रखा जाएगा.