झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोविड गाइडलाइन के तहत JPSC लेगी छठी डिप्टी कलेक्टर सीमित परीक्षा, 10 और 11 अक्टूबर को होगी परीक्षा - झारखंड लोक सेवा आयोग

रांची में झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित छठी डिप्टी कलेक्टर सीमित परीक्षा 10 से 11 अक्टूबर को होगी. इस परीक्षा के लिए लगभग 250 लोगों ने आवेदन दिया है. बता दें कि कुल 28 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा ली जा रही है.

Sixth deputy collector examination in ranchi
झारखंड लोक सेवा आयोग

By

Published : Sep 25, 2020, 4:09 PM IST

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग ने छठी डिप्टी कलेक्टर सीमित परीक्षा 10 से 11 अक्टूबर को लेने का फैसला लिया है. कुल 28 पदों पर नियुक्ति के लिए लगभग 250 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था और इसी के तहत उनकी परीक्षाएं ली जाएंगी. इस बार तमाम तैयारियों के साथ यह परीक्षा जेपीएससी की ओर से आयोजित की जा रही है.

जेपीएससी की ओर से छठी डिप्टी कलेक्टर सीमित परीक्षा 10 से 11 अक्टूबर को रांची के डीएवी कपिलदेव स्कूल कडरू में ली जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस परीक्षा केंद्र को तैयारी करने का निर्देश भी प्रशासन की ओर से दिया गया है.

28 पदों पर नियुक्ति के लिए 250 आवेदन

कुल 28 पदों पर नियुक्ति के लिए लगभग ढाई सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. 28 पद में 13 अनारक्षित है. एससी के दो पद, एसटी के आठ पद, bc1 के चार पद, bc2 के 1 पद में नियुक्ति लेना है. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित होगी. 10 अक्टूबर को 10 बजे से दिन के 1 बजे तक प्रथम पाली की परीक्षा होगी. वहीं, द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी.

28 नवंबर तक जारी होगी सफल अभ्यर्थियों की सूची

सफल अभ्यर्थियों की सूची 28 नवंबर तक जेपीएससी के वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. परीक्षार्थी जेपीएससी के वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे. बता दें कि उससे पूर्व छठी डिप्टी कलेक्टर सीमित परीक्षा दो बार टल चुकी है. इस बार तमाम तैयारियों के साथ यह परीक्षा जेपीएससी की ओर से आयोजित की जा रही है.

27 सितंबर को जेईई एडवांस की परीक्षा

आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस परीक्षा को लेकर भी प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. 27 सितंबर को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ रांची में भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षार्थियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है.

वहीं भीड़ से बचने के लिए कैंडिडेट को अलग-अलग समय पर रिपोर्टिंग करनी होगी. कैंडिडेट को रिपोर्टिंग के टाइम की जानकारी एसएमएस के जरिए दी जा रही है. परीक्षा शुरू होने से 25 मिनट पहले कंप्यूटर में लॉगिन कर जरूरी निर्देशों को पढ़ा जा सकता है. परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स बड़े बटन वाला कोई भी कपड़ा ना पहने. परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details