झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शांभवी को कंठस्थ है गीता के 16 अध्याय, कोरोना महामारी को लेकर कर रही है जागरूक

नामकुम की रहने वाली क्लास वन की छात्रा शाम्भवी गीता के 16 अध्याय बिना देखे लोगों को सुना रही हैं. साथ ही कोरोना को लेकर जागरूक भी कर रही है.

Shambhavi has memorized 16 chapters of the Gita
शांभवी को कंठस्थ है गीता

By

Published : Apr 24, 2020, 3:11 PM IST

रांची: गीता के श्लोक पढ़ने से घर में सुख शांति बनी रहती है. रांची की एक छोटी बच्ची मिसाल बन कर सामने आई है. आचार्यकुलम स्कूल में पढ़ने वाली क्लास वन की छात्रा शाम्भवी सिंह ने कोरोना महामारी से कैसे अपने आप को बचा सकते है इसका संदेश वह श्रीमतभगवतगीता के अध्याय 16 के श्लोक के माध्यम से बता रही हैं.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

शाम्भवी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि महज 6 वर्ष की उम्र में ही गीता के श्लोक को याद कर ली है. भागवत गीता का पालन करके पारिवारिक जीवन के साथ साथ सभी तरह के क्षेत्रों में संघर्षों का सामना किया जा सकता है. मन, वाणी और शरीर के किसी प्रकार के कष्ट से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और विकट परिस्थिति से अपने आप को संभाला जा सकता है. ऐसे ही कई जागरूकता भरा संदेश शांभवी अपने गीता के संदेश के माध्यम से लोगों को दे रही हैं.

ये भी पढ़ें-रांची: कोरोना हॉटस्पॉट 'हिंदपीढ़ी' पर विशेष नजर, SSP ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

स्कूलों में जहां क्लास 6 के बाद संस्कृत पढ़ाई जाती हैं. वहीं क्लास वन की इस छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से संस्कृत में गीता के श्लोक याद कर एक मिसाल पेश कर रही हैं. साथ ही ये संदेश भी दे रही है कि हम और आप लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर किस तरह से कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग को जीत सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details