झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के बुंडू से 6 महीने के बच्चे का अपहरण, 6-7 की संख्या में पहुंचे थे हथियारबंद अपराधी - बुंडू थाना

बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह में छह माह के बच्चे का हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे अपराधी घर पहुंचे और बच्चे को उठाकर ले गए. फिलहाल, पुलिस छानबीन में जुटी है.

रोते-बिलखते परिजन

By

Published : Oct 25, 2019, 11:39 AM IST

बुंडू, रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह में छह माह के बच्चे का हथियारबंद अपराधियों ने देर रात अपहरण कर लिया. रात 12 बजे 7-8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी रेनकोट पहनकर बुंडू के सिरकाडीह पहुंचे और अंबिका देवी नाम की महिला के घर का दरवाजा खुलवाया.

देखें पूरी खबर

6-7 की संख्या में थे अपराधी

दरवाजा खुलते ही घर में सभी दाखिल हो गए. अपराधी बच्चे के दादा पर बंदूक तानी, फिर पहले खाना बनाने को कहा. बच्चे की मां अंबिका देवी खाना बनाने लगी. बच्चे को दादी गोद में ली, बच्चे का दादा किसी तरह छिपकर आसपास के ग्रामीणों को बुलाने गया. जब तक दादाजी घर वापस पहुंचे. अपराधी छह माह के बच्चे अंकित स्वांसी का अपहरण कर चलते बने.

पुलिस कर रही जांच

बता दें कि बच्चे के मुंहजूठी का कार्यक्रम दो नवंबर को रखा गया था. कार्यक्रम को लेकर बच्चे के पिता रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गए थे. घटना की जानकारी बुंडू पुलिस को दी गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details