झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मुकेश जालान हत्याकांड: हत्यारों का सुराग नहीं, एसआईटी गठित

फाइनांस कर्मी मुकेश जालान हत्याकांड की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है. बता दें कि अपराधियों ने गुरुवार की रात मुकेश के पीठ पर गोली मारी थी. जो सामने सीने को छेद करते हुए निकल गई थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

Mukesh Jalan murder case, Ranchi police, crime in Ranchi, crime in jharkhand, firing in Ranchi, मुकेश जालान हत्याकांड, रांची पुलिस, रांची में अपराध, रांची में फायरिंग
सीसीटीवी में कैद अपराधी

By

Published : Feb 8, 2020, 2:06 AM IST

रांची: किशोरगंज रोड नंबर एक में फाइनांस कर्मी मुकेश जालान हत्याकांड की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है. सिटी एसपी सौरभ के नेतृत्व में बनी एसआईटी में हटिया एएसपी विनीत कुमार, कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, सिटी डीएसपी अमित कुमार सिंह, सदर डीएसपी दीपक पांडेय, साइबर डीएसपी यशोदरा, सुखदेवनगर थानेदार, कोतवाली थानेदार, हिंदपीढ़ी थानेदार और अरगोड़ा थानेदार को शामिल किया गया है.

देखें पूरी खबर

कई बिंदुओं पर जांच
एसआईटी को निर्देश दिया गया है कि जल्द हत्यारों को ढूंढ निकालें. एसआईटी के अलावा पांच टीमें भी बनी है. टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है, कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-जंगल में विस्फोट, 6 साल की मासूम बच्ची घायल

पीठ में मारी थी गोली
अपराधियों ने गुरुवार की रात मुकेश के पीठ पर गोली मारी थी. जो सामने सीने को छेद करते हुए निकल गई थी. घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को मुकेश के शव का हरमू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पत्नी रेखा जालान शव से लिपट कर रोती रही. बड़ा भाई और मां कोलकाता में रहते हैं, जो घटना के बाद रांची पहुंचे. पूरे मोहल्ले में मातम है.

पिता के बयान पर छह के खिलाफ एफआईआर
मामले में मुकेश जालान के पिता पन्नालाल जालान के बयान पर सुखदेवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें छह अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मुकेश जब किशोरगंज रोड नंबर एक से होते हुए पैदल घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पहाड़ीटोला के रास्ते भाग निकले.

ये भी पढ़ें-अपनी सालगिरह पर 'गुरुजी' का आशीर्वाद लेने पहुंचे हेमंत, पत्नी और बच्चे भी रहे मौजूद

सीसीटीवी फुटेज में भागते दिखे हैं अपराधी
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर छह अपराधी भागते दिखे हैं. भागने वाले रास्ते पर एक घर की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जबकि जहां घटनास्थल है, वह झामुमो नेता नवीन चंचल का गेट है, उनके सीसीटीवी कैमरे में वे पूरी तरह कैद हुए. जिसकी डीवीआर पुलिस ने जब्त किया है.

छह अपराधी पहुंचे थे
स्थानीय लोगों के अनुसार, दो बाइक पर तीन-तीन सवार होकर छह अपराधी मौके पर पहुंचे थे, जो पहले से किशोरगंज रोड नंबर एक पर रेकी कर रहे थे. जैसे मुकेश जालान रोड नंबर 1 पर पहुंचे, उन पर एक बाइक पर सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद पहाड़ीटोला की ओर तेजी से भाग निकले. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से ऑर्किड अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-घूस लेते सिपाही का वीडियो वायरल, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान

अलग-अलग विवाद पर जांच कर ही पुलिस
पुलिस महिंद्रा फाइनांस में किसी तरह के विवाद या प्रेम-प्रसंग संबंधित विवाद की बिंदू पर जांच कर रही है. मुकेश के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि मुकेश करीब 8 साल से महिंद्रा फाइनांस कंपनी में काम करते थे. फाइनांस के अलावा सीजर विभाग का भी काम देखते थे. इसलिए पुलिस किसी सीजर के मामले का विवाद भी खंगाल रही है. हालांकि परिजनों ने अबतक किसी भी तरह के विवाद होने की बात से इंकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details