रांची: पूरे देश में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन हो जाएगा. इसे लेकर जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. रांची रेल मंडल ने भी अपने तमाम रेलवे स्टेशनों में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कर दिया है. जिसमें प्लास्टिक, बैग, स्ट्रॉ कप, प्लेट, बोतल शामिल है.
रांची रेलवे स्टेशन पर लिया गया संकल्प
इसी कड़ी में बुधवार को रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन समेत कई स्टेशनों पर डीआरएम नीरज अम्बष्ठ के नेतृत्व में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान रांची रेलवे स्टेशन को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन घोषित करने को लेकर संकल्प लिया गया.
भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन करने का लक्ष्य
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 तक भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से फ्री करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने इसी साल लाल किले से अपने भाषण के माध्यम से भी देशवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बंद करने की अपील भी की है. इसी के तहत केंद्र सरकार ने सितंबर के दूसरे सप्ताह से ही प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया है. वहीं 2 अक्टूबर से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया जाएगा.
हटिया रेलवे स्टेशन पर भी चलाया गया अभियान
इधर रांची रेल मंडल ने भी केंद्रीय रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर अपने तमाम रेलवे स्टेशनों को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री जोन बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन समेत तमाम स्टेशनों पर एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस विशेष अवसर पर रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ, परिचालन विभाग के वरीय अधिकारी नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार, एडीआरएम ए यादव की मौजूदगी में यह अभियान रांची रेलवे स्टेशन के अलावे हटिया रेलवे स्टेशन पर भी चलाया गया.