रांचीः सरहुल के उत्साह में लोग कोरोना का दर्द भूल गए हैं. रांची की सड़कों पर बड़ी संख्या में झूमते नाचते गाते लोग दिखे, इसमें युवाओं की संख्या अधिक थी. पारंपरिक गीत संगीत पर नाचते गाते विभिन्न सरना समितियों के लोगों में उत्साह स्पष्ट बता रहा था कि कोरोना के कारण दो वर्ष से सरहुल नहीं मनाने का दर्द इस साल पूरा कर लेंगे. विभिन्न सरना स्थल से शोभा यात्रा निकाली, जो अलबर्ट एक्का चौक पहुंची. अलबर्ट एक्का चौक पर शोभा यात्रा में शामिल लोगों के स्वागत में राजनीतिक कार्यकर्ता से लेकर विधायक और मेयर उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ेंःसरहुल महोत्सव 2022: मांदर की थाप पर झूमे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- त्योहार आदिवासी सभ्यता की पहचान
आदिवासी परंपरा से सराबोर यह त्योहार इस बार खास तरह से लोगों ने मनाया. सरहुल की शोभा यात्रा में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर सरहुल की बधाई दी. इस मौके पर कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने मुंडारी में खास अंदाज में गीत गाकर लोगों को सरहुल की बधाई दी. मेयर आशा लकड़ा ने सरहुल की विशेषता बताते हुए लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि सरहुल आदिवासी संस्कृति सभ्यता का प्रतीक पर्व है, जो लोगों को ना केवल आपसी भाईचारा, बल्कि प्रकृति को कैसे बचाकर रखा जाय इसका भी पैगाम देता है.
सरहुल के मौके पर लंबी दूरी तय कर राजधानी की सड़कों पर आने वाले आदिवासी भाई-बहनों की सेवा करने के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता आतुर दिखे. कैंप लगाकर कई मुस्लिम संगठनों ने भी पानी, शरबत और चना का वितरण करते नजर आए. सामाजिक कार्यकर्ता जुलूस में शामिल एक-एक लोगों को ठंडा पानी और शरबत की सुविधा उपलब्ध करवाते दिखे.