रांची: सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी नेताओं ने सरकार की उदासीन रवैया और सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-सिमडेगा मॉब लिंचिंग का मास्टरमाइंड सुबन बुढ़ गिरफ्तार
संजू प्रधान की मौत पर सियासत :सिमडेगा में भीड़ का शिकार हुए संजू प्रधान की मौत पर सियासत जारी है. सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेश बैस को पूरी घटना से अवगत कराते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की. बीजेपी शिष्टमंडल में पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और रांची की मेयर आशा लकड़ा सहित कई नेता शामिल थे. नेताओं ने राज्यपाल से ठठईगंगा पुलिस और सिमडेगा एसपी को बर्खास्त करने की मांग की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस को बचाना चाहती है इसलिए अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है.