रांची: प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने की कवायद लगातार की जा रही है. अब तक झारखंड में कुल 5 ट्रेनें आ चुकी है, जिसमें 6 हजार से अधिक छात्र और श्रमिक शामिल हैं. बेंगलुरु से बुधवार की देर रात और एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है.
मंगलवार को खुली ट्रेन
मंगलवार को शाम 6 बजे बेंगलुरु से ट्रेन बरकाकाना के लिए खुल चुकी है. इसे लेकर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर तमाम व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा मुकम्मल कर ली गई है. बेंगलुरु से विद्यार्थियों और अन्य लोगों के साथ-साथ श्रमिकों को लेकर सम्मान एक्सप्रेस बरकाकाना के लिए खुल चुकी है. ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए यात्रियों को दूरी बनाकर बैठाया गया है.