झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बेंगलुरु से खुल चुकी है श्रमिक स्पेशल ट्रेन, बुधवार की रात पहुंचेगी बरकाकाना

बेंगलुरु से बुधवार की देर रात बरकाकाना एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी. मंगलवार को शाम 6 बजे बेंगलुरु से ट्रेन बरकाकाना के लिए खुल चुकी है. इसे लेकर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर तमाम व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा मुकम्मल कर ली गई है.

Shramik Special train will reach hatiya on wednesday
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 5, 2020, 7:49 PM IST

Updated : May 5, 2020, 8:10 PM IST

रांची: प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने की कवायद लगातार की जा रही है. अब तक झारखंड में कुल 5 ट्रेनें आ चुकी है, जिसमें 6 हजार से अधिक छात्र और श्रमिक शामिल हैं. बेंगलुरु से बुधवार की देर रात और एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है.

मंगलवार को खुली ट्रेन

मंगलवार को शाम 6 बजे बेंगलुरु से ट्रेन बरकाकाना के लिए खुल चुकी है. इसे लेकर बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर तमाम व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा मुकम्मल कर ली गई है. बेंगलुरु से विद्यार्थियों और अन्य लोगों के साथ-साथ श्रमिकों को लेकर सम्मान एक्सप्रेस बरकाकाना के लिए खुल चुकी है. ट्रेन में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए यात्रियों को दूरी बनाकर बैठाया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर, मजबूरी का सफर: साइकिल पर रायपुर से झारखंड के लिए निकले 22 मजदूर

बुधवार 11 बजे रात में पहुंचेगी ट्रेन

रांची रेल डिवीजन के अनुसार, यह ट्रेन बुधवार की रात 11 बजे तक हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इस ट्रेन में सवार तमाम यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए प्लेटफार्म पर उतारा जाएगा. इसके बाद प्रारंभिक जांच और स्क्रीनिंग की जाएगी. वहीं, मेडिकल चेकअप के बाद संबंधित जिलों के बसों में सवार कर उन्हें गंतव्य के लिए एक-एक मजिस्ट्रेट के साथ भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Last Updated : May 5, 2020, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details