रांची: अम्फान तूफान के कारण एक तरफ जहां देश भर में चलाए जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. वहीं, मंगलौर से हटिया रेलवे स्टेशन तक एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन ग्यारह सौ यात्रियों को लेकर शाम 5:45 बजे पहुंची है. तमाम यात्रियों की प्रारंभिक जांच, स्क्रीनिंग करने के बाद सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए उन्हें प्लेटफार्म से निकाला गया और संबंधित जिलों के लिए बस के जरिए रवाना किया गया.
मंगलौर से हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1100 यात्री लौटे अपने राज्य - Lockdown 4.0 in Jharkhand
मंगलौर से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार की शाम 5:45 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1100 यात्रियों को हटिया रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया. तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग हटिया स्टेशन में हुई.
इस मौके पर रांची मंडल के पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि गुरुवार को दक्षिण भारत की हुबली और त्रिवंतपुरम से एक-एक ट्रेन आ रही है. यह दोनों ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेनें ही हैं. दोनों ट्रेनों में लगभग 2400 यात्री झारखंड के रांची रेल मंडल पहुंचेंगे और इन ट्रेनों को रिसीव करने को लेकर जिला प्रशासन रांची रेल मंडल तैयार है. जानकारी के मुताबिक, पहली ट्रेन सुबह 6:00 बजे पहुंचेगी तो वहीं दूसरी ट्रेन सुबह 9:00 बजे हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.