रांची :12 मई से शुरू हुए ट्रेनों के लिए रेल मंत्रालय द्वारा तमाम रेल मंडलों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल को भी कई बिंदु पर अपने यात्रियों को जागरूक करने की बात कही गई है. बता दें कि 15 जोड़ी ट्रेनों के अलावा श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी देश के विभिन्न राज्यों से चलाई जा रही है. रविवार को दिल्ली से चली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन रांची पहुंचेगी तो वहीं कानपुर से चली एक श्रमिक सोशल ट्रेन भी हटिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
फेस कवर या फेस मास्क पहनना आवश्यक
दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल के अनुसार आरक्षित टिकट केवल ऑनलाइन प्रक्रिया से ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctc.co.in या "IRCTC Rail Connect" मोबाइल एप के द्वारा बुक किए जाएंगे. रेलवे स्टेशनों के आरक्षण काउंटर से कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा. यात्रियों को आरएसी टिकट जारी नहीं किए जाएंगे और ना ही यात्रा के दौरान कोई टिकट जारी किया जाएगा. रेलवे स्टेशन के अंदर केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. ई-टिकट को सुरक्षित रखें और स्टेशन आने और जाने के दौरान मांगे जाने पर रेल/पुलिसकर्मी को दिखाएं.केवल पूर्व नामित गेट से ही स्टेशन पर प्रवेश या निकास करें. यात्री ट्रेन के निर्धारित समय से कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंच जाएं जिससे उनकी थर्मल स्क्रीनिंग हो सके. जो यात्री लक्षण रहित पाए जाएंगे केवल उन्हीं यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी जाएगी. अगर आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में कठिनाई है तो तुरंत रेल कर्मचारी को बताएं और उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें स्टेशन में प्रवेश करने से पूर्व और यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को फेस कवर या फेस मास्क पहनना आवश्यक है.
स्टेशन और ट्रेन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह कम से कम सामान लेकर यात्रा करें. इस्तेमाल किए गए मास्क को इधर-उधर ना फेंके केवल ढक्कन युक्त डस्टबिन में ही डालें. स्टेशन एवं ट्रेनों में तंबाकू, गुटखा, धूम्रपान और इधर-उधर थूकना पूर्णता वर्जित है तथा यात्रियों से अनुरोध है कि वह शौचालय को गंदा ना करें. अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों को राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा जारी स्वास्थ्य जांच संबंधी समस्त प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व इसकी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें.