झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांचीः कोविड के निर्देशों का पालन न करने पर बड़ी कार्रवाई. 34 को दिया गया शो कॉज नोटिस

रांची सदर अस्पताल में कोविड के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर उपायुक्त ने डॉक्टर, शिक्षक और पारा मेडिकल स्टाफ को शो कॉज नोटिस जारी किया है, जिसके तहत कुल 34 लोग पर कार्रवाई की जाएगी.

show-cause-notice-issued-for-doctors-and-teachers-in-ranchi
मेडिकल स्टाफ

By

Published : May 3, 2021, 10:24 AM IST

रांची: सदर अस्पताल रांची डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर की व्यवस्था के लिए लगातार जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए जा रहे हैं लेकिन आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से कोविड-19 अस्पताल में व्यवस्था सुधर नहीं हो पा रही है, जिससे यह भी साफ हो गया है कि जिले के उपायुक्त के आदेश को दरकिनार कर अपने जिम्मेदारी से लोग बचने का प्रयास कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बोले प्रदीप यादवः मधुपुर की जीत हेमंत सरकार के अच्छे कार्य पर मुहर, बंगाल में भाजपा की उल्टी गिनती शुरू

डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई

दरअसल, सदर अस्पताल में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कोविड मरीजों के इलाज के लिए की गई थी लेकिन 4 चिकित्सकों की ओर से अब तक योगदान नहीं किया गया है, जिसमें डॉ. मेरी रंजना टोप्पो, डॉ. मुकुल कुमार, डॉ. वरुण तिवारी और डॉ. निरुपमा शामिल है. इन सभी को रविवार को शो कॉज नोटिस जारी कर कारवाई की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई और लाइसेंस रद्द करने के लिए अनुशंसा भी की जाएगी. जवाब आने तक इनका वेतन स्थगित रहेगा.


सहयोगी कर्मी के रूप में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति
इसके साथ ही शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सहयोगी कर्मी के रूप में की गई थी लेकिन शिक्षक राजेश, संजय कुमार और विवेक रक्षित की ओर से अब तक योगदान नहीं किया गया है. इन सभी को शो कॉज नोटिस जारी कर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अधीन कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. जवाब आने तक इनका वेतन स्थगित रहेगा.


शो कॉज नोटिस जारी
इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में मेडिकल मैनेजमेंट टीम में पैरा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी लेकिन नर्सिंग स्टाफ की ओर से अब तक योगदान नहीं किया गया है. इन सभी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. इनकी संविदा को रद्द करने के लिए अनुशंसा भी की जाएगी. इसमें कुल 34 लोग पर कार्रवाई की जाएगी.

  1. सौमिका खाखा
  2. मनोरमा कुमारी
  3. आशा देमता
  4. अंजलि टोप्पो
  5. मनीषा कुमारी
  6. रिसता ओसलिगा
  7. दुर्गामनी कुमारी
  8. रोशनी तिर्की
  9. प्रमिला एक्का
  10. सोनम कुमारी
  11. फूलकुमारी कच्छप
  12. नीलिमा मंजू
  13. कुमुदनी एक्का
  14. पुष्पा एक्का
  15. विनीता सोरेन
  16. पिंकी कुमारी
  17. लता देमता
  18. राखी लकड़ा
  19. इग्नेसिया बाड़ा
  20. सुनीति लकड़ा
  21. अमृता कोंगाड़ी
  22. प्रभा मिंज
  23. आभा कुमारी
  24. मनीषा तिग्गा
  25. अंजू कुमारी
  26. नीतू लकड़ा
  27. सविता कुमारी
  28. बीना तिर्की
  29. एलिजाबेथ
  30. श्वेता कुमारी
  31. प्रियंका कुमारी
  32. सिमसुम केरकेट्टा
  33. मेरी सुमन एक्का
  34. सुनीता कुमारी

वहीं, रांची सदर अस्पताल डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर में प्रतिनियुक्त 16 चिकित्सकों ने जानकारी दी है कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनके तरफ से कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है. इन सभी चिकित्सकों को रविवार को अपने अपडेट कोविड रिपोर्ट जल्द सिविल सर्जन कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया था.

जिस तरह से 16 डॉक्टरों ने खुद को पॉजिटिव बताया है लेकिन अब तक साक्ष्य नहीं दिया है. ऐसे में आशंका जाहिर हो रही है कि कहीं डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए पॉजिटिव होने का बहाना तो नहीं कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स की ओर से कोविड-19 की अपडेट रिपोर्ट सौंपी जाती है तो यह साफ हो जाएगा कि डॉक्टर्स अपनी जिम्मेवारी से पीछे नहीं हटे हैं.

इस प्रकार है 16 चिकित्सकों की सूची

  1. डॉ. राकेश कुमार
  2. डॉ. संध्या सिन्हा
  3. डॉ. संकेश
  4. डॉ. सरिता कच्छप
  5. डॉ. संदीप कुमार
  6. डॉ. अंशुमन
  7. डॉ. रितेश रंजन
  8. डॉ. लाल मांझी
  9. डॉ. लिली मेरी बिलुंग
  10. डॉ. पल्लवी शर्मा
  11. डॉ. लक्की लिंडा
  12. डॉ. अलख निरंजन मिश्रा
  13. डॉ. सुमित्रा कुमारी
  14. डॉ. दयानंद सरस्वती
  15. डॉ. नरेश भगत
  16. डॉ. स्वाति चैतन्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details