रांची: आंगनबाड़ी केंद्रों को माता और शिशु के बीच वितरण के लिए दिए जाने वाले बादाम, गुड़, दाल और चावल की आपूर्ति में अनियमितता बरतने को लेकर पंडरा बाजार स्थित जय झारखंड उद्योग दुकान को सदर एसडीओ के निर्देश के बाद बुधवार को सील कर दिया गया है. इसके संबंध में आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किए गए शिकायत के आधार पर जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, सीओ चान्हो ने सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा को इस संबंध में जांच का प्रतिवेदन देते हुए जानकारी दी कि आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अंचल अधिकारी चान्हो के समक्ष जेएसएलपीएस द्वारा बहुत ही खराब और वजन में कम मात्रा में सामान की आपूर्ति की शिकायत की थी, जिसके बाद अंचलाधिकारी चान्हो और प्रखंड विकास पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने जांच की, जिसमें जेएसएलपीएस के द्वारा आपूर्ति की गई बादाम, दाल और चावल का वजन कम और गुणवत्ता घटिया पाई गई.