रांची: झारखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, लगातार कई क्षेत्रों में यहां की प्रतिभाएं निकलकर सामने आई हैं. वहीं कुछ वर्षों में झारखंड के विभिन्न स्थानों को फिल्म शूटिंग के नजरिए से देखा जा रहा है. बाहर से भी लोग यहां आकर फिल्म शूट कर रहे हैं और स्थानीय कलाकारों को भी अब जगह मिल रही है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच रांची के डीएसपीएमयू कैंपस में फर्रे वेब सीरीज फिल्म की शूटिंग हो रही है. इस फिल्म को गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम बॉलीवुड एक्टर धनबाद के रहनेवाले जिशान कादरी ने लिखी है. इस फिल्म में स्थानीय कलाकारों की भी हिस्सेदारी ज्यादा से ज्यादा देखी जा रही है. फिल्म के सेट पर हमारी टीम ने जिशान कादरी के साथ खास बातचीत की है.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल को छोड़कर किसी अन्य का नाम आगे करे BJP, दल बदल को लेकर स्पीकर का फैसला होगा सर्वमान्य: कांग्रेस
फिल्म सेट पर एक्टर जिशान कादरी से ईटीवी भारत के संवाददाता चंदन भट्टाचार्य ने विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म और रांची में शूटिंग करने के अलावा कई और सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया. फिल्म का डायरेक्शन सैयद अफजल अहमद कर रहे हैं, जबकि फिल्म को जिशान कादरी ने लिखा है. वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस अनुप्रिया हैं, जो पिछले दिनों रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम में भी एक्टिंग कर चुकी है. इसके अलावा कई वेब सीरीज फिल्मों में भी इन्होंने किरदार निभाया है. वहीं झारखंड के रांची समेत विभिन्न जिलों के कई स्थानीय कलाकारों को भी इस वेब सीरीज में एक्टिंग करने का मौका मिला है.