झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में बेखौफ अपराधी, थानेदार के कमरे से भागा शूटर, फेसबुक पर लिखा बाय- बाय इंडिया - shooter in Jharkhandam

हजारीबाग के बड़कागांव थाना में थानेदार के कमरे से भागने के बाद अमन ने फेसबुक लाइव पर पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था. शनिवार को अमन साव ने अपने पासपोर्ट की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है. फेसबुक अपडेट के जरिए अमन साव ने बाय- बाय इंडिया, मिस यू एंड कम अगेन स्टेट्स पोस्ट किया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 27, 2019, 6:45 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 7:08 AM IST

रांची: सुशील श्रीवास्तव(अब मृत) गैंग का शूटर अमन साव थाने की हाजत से भागकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा है. हजारीबाग के बड़कागांव थाना में थानेदार के कमरे से भागने के बाद अमन ने फेसबुक लाइव पर पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था. शनिवार को अमन साव ने अपने पासपोर्ट की तस्वीर फेसबुक पर शेयर की है. फेसबुक अपडेट के जरिए अमन साव ने बाय- बाय इंडिया, मिस यू एंड कम अगेन स्टेट्स पोस्ट किया है. पोस्ट के जरिए अमन ने विदेश जाने का दावा किया है. पुलिस फेसबुक पोस्ट के बाद मामले की जांच में जुटी है.

हत्याकांड में संलिप्तता के संदेह पर लाया गया था थाना
24 सितंबर को अमन साव रामगढ़ जेल से छूटा था. अमन साव पर आरोप था कि जेल में रहते हुए उसने उरीमारी में रहने वाले एक विस्थापित नेता की हत्या करवायी थी. रामगढ़ पुलिस ने अमन साव को हजारीबाग पुलिस को सौंप दिया था. 30 सितंबर की अहले सुबह अमन साव बड़कागांव थानेदार के कमरे की वेंटिलेटर तोड़ भाग गया था. रांची के पिठौरिया निवासी अमन साव को तब से पुलिस तलाश रही है. फरारी के बाद से अमन साव लगातार फेसबुक पर अपडेट होता है.

ये भी पढ़ें-सुरनी पुल के नीचे गिरा ट्रैक्टर, 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत

थानेदार को किया गया था निलंबित, हुए निलंबन मुक्त

अमन साव की फरारी के बाद बड़कागांव थानेदार मुकेश कुमार को हजारीबाग एसपी कन्हैया मयूरपटेल ने निलंबित कर दिया था. हालांकि गुरुवार को मुकेश कुमार ने निलंबन मुक्त कर दिया है.

Ak- 47 की डाल देता है धमकी
अमन साव के पास कई घातक हथियार हैं, जिनका प्रर्दशन वह अक्सर किया करता है. इससे पहले उसने कई बार Ak 47 की फोटो डालकर कारोबारियों को धमकी दी थी.

Last Updated : Oct 27, 2019, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details