झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक महीने से गायब है शिव, लड़के की मां ने कहा- बहू ने बेटे को उतार दिया है मौत के घाट - शिव प्रसाद लापता

एक महीने से परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा निवासी शिव प्रसाद शर्मा उर्फ राजेश गायब है. शिव की मां ने बहू पर ही हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Parsudih Police Station Jamshedpur, Jamshedpur Police, Shiv Prasad missing, परसुडीह थाना जमशेदपुर, जमशेदपुर पुलिस, शिव प्रसाद लापता
पीड़ित परिजन

By

Published : Feb 26, 2020, 10:26 PM IST

जमशेदपुर: शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा निवासी शिव प्रसाद शर्मा बीते एक माह से गायब हैं. इस मामले में शिव के परिजनों ने बुधवार को जिले के उपायुक्त से मिलकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से न्याय कर जांच करने की बात कही.

देखें पूरी खबर

पत्नी करती थी प्रताड़ित

वहीं, शिव की मां राधिका देवी ने अपनी बहू चांदनी पर आशंका जताते हुए कहा कि बहू, बेटे को हमेशा प्रताड़ित करती थी. जिस कारण वह परेशान रहता था. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी 2018 में धनबाद की रहने वाली चांदनी से हुई थी. चांदनी खुद तलाकशुदा थी.

ये भी पढ़ें-कांके लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला: सभी 11 आरोपी दोषी करार, 2 मार्च को सजा

अब तक कोई सुराग नहीं

शादी के कुछ दिन बाद चांदनी अपने पति और सास को प्रताड़ित करती थी और घर से अलग रहने लगी थी. कुछ दिन बाद शिव घर पहुंचा और मां से आपबीती सुनाया और पत्नी से जान का खतरा होने की बात कही. उसके बाद वह वापस अपने घर चला गया. घर जाने के ठीक एक दिन बाद शिव प्रसाद शर्मा गायब हो गया है और अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें-घर से लापता महिला को महिला अधिवक्ता ने घर में किया कैद, परिजनों ने लगाए कई गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार

शिव की मां का आरोप है कि उनकी बहू ने शिव की हत्या करवा एक मासूम बच्ची को छोड़ कर खुद फरार हो गई है. मुख्यमंत्री से पीड़ित महिला ने न्याय की गुहार लगाते हुए उपायुक्त और एसएसपी से पूरे मामले की जांच कर बहू पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details