रांची: कोविड-19 के वैश्विक महामारी में अनाथ हुए बच्चों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर झालसा ने तैयारी पूरी कर ली है. झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह राज्य में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चे को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शिशु नाम के प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे. सोमवार दिन के 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा.
शिशु प्रोजेक्ट 31 मई को होगा लॉन्च , कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चे को झालसा दिलाएगा लाभ - झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी
शिशु प्रोजेक्ट रांची में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. यह प्रोजेक्ट कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को सभी तरह के सुविधा उपलब्ध कराएगा.
न्याय सदन
ये भी पढ़ें-झारखंड में नहीं बढ़ रहा कोरोना वैक्सीनेशन! शनिवार को लक्ष्य का 49% ही हुआ टीकाकरण
इसकी सूचना झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव मोहम्मद शाकिर ने दी है. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे सरकारी सुविधाओं, नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से दी जाने वाली सुविधा और झालसा के अन्य स्कीम का लाभ भी उन अनाथ बच्चों तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.