झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिशु प्रोजेक्ट लॉन्च, अनाथ बच्चों के पुनर्वास में मदद करेगा झालसा - अनाथ बच्चों के लिए शिशु प्रोजेक्ट लॉन्च

शिशु प्रोजेक्ट रांची में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लॉन्च हुआ. इस प्रोजेक्ट के माध्यम से कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों को झालसा सभी तरह के सुविधा उपलब्ध कराएगी. बच्चों के पुनर्वास में झालसा मदद करेगा.

shishu project launched for orphaned children in ranchi
शिशु प्रोजेक्ट लॉन्च

By

Published : May 31, 2021, 5:01 PM IST

रांची: शिशु प्रोजेक्ट को लेकर झालसा के डोरंडा स्थित न्याय सदन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में अनाथ बच्चों के पुनर्वास के लिए शिशु नाम की महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत कराई गई. इस दौरान झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी (झालसा)के कार्यपालक अध्यक्ष अपरेश कुमार सिंह ने कहा कि कानून के मुताबिक जेजे एक्ट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार कारा गाइडलाइन और नालसा के निर्देशानुसार हम लोगों का फर्ज है कि अनाथ बच्चों को पुनर्वासित कराएं ताकि वे अपना भविष्य बना सकें.

ये भी पढ़ें-शिशु प्रोजेक्ट 31 मई को होगा लॉन्च , कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चे को झालसा दिलाएगा लाभ

शिशु प्रोजेक्ट हुआ लॉन्च

झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के कारण 24 मार्च 2020 से अभी तक अनाथ हुए बच्चे को सभी तरह के लाभ दिलाने, उन्हें पुनर्वासित कराने की महत्वाकांक्षी योजना शिशु प्रोजेक्ट लॉन्च किया जा रहा है. इस योजना के तहत कोविड-19 के कारण वैसे बच्चे जिनके माता-पिता का निधन हो गया है या घर में आजीविका कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है, इनको सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.

अनाथ बच्चों को दिलाएं लाभ

झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार, नालसा और झालसा की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम से अनाथ बच्चों को लाभान्वित करवाया जाएगा. सभी बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था भी कराई जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के सदस्य सचिव मोहम्मद शाकिर ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया. हाई कोर्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी के सचिव संतोष कुमार ने कार्यक्रम के समापन कर सभी का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details