झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मांडर उपचुनाव के लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने किया नामांकन, सीएम हेमंत सोरेन सहित महागठबंधन के बड़े नेता रहे मौजूद - Jharkhand news

महागठबंधन की तरफ से उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कई मंत्री भी मौजूद रहे.

Shilpi Neha Tirkey nominated
Shilpi Neha Tirkey nominated

By

Published : Jun 2, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Jun 2, 2022, 6:25 PM IST

रांची:कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की बेटी नेहा तिर्की ने मांडर उपचुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और कई मंत्रियों के साथ विधायक भी मौजूद रहे. शिल्पी नेहा तिर्की को झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद का भी समर्थन प्राप्त है.

ये भी पढ़ें:फ्लिपकार्ट की नौकरी छोड़ पिता की राजनीतिक विरासत संभालेंगी शिल्पी, बंधु तिर्की की बेटी बृहस्पतिवार को करेंगी नामांकन

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की की बेटी हैं शिल्पी नेहा तिर्की के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस की महिला विधायक अंबा प्रसाद, ममता कुमारी, दीक्षा पांडे सिंह और पूर्णिमा नीरज सिंह मौजूद रहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार जनता के उम्मीदों के अनुसार काम कर रही है और जनता उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को अपार बहुमत से जीत दिलाकर अपना समर्थन देगी.

देखें वीडियो

वहीं, नामांकन के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि मांडर क्षेत्र की जनता उनके साथ है और उनकी जी सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि वे मांडर की जनता के लिए काम करती रहेंगी. जिस तरह से उनके पिता बंधु तिर्की दिन रात का परवाह किए बिना जनता के लिए समर्पित रहते थे, वे भी उसी तरह के समर्पण से काम करेंगी. उन्होंने कांग्रेस, झामुमो और राजद के नेताओं के समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और आलाकमान के सभी नेताओं के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिस्थिति वश हो रहे उपचुनाव में उनकी बेटी को जिस तरह से आशीर्वाद मिला है और जिस तरीके से मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस प्रभारी खुद नामांकन से उपस्थित हुए हैं उसे वह अपनी बेटी का सौभाग्य मानते हैं. उन्होंने कहा कि मांडर की जनता और सहयोगी दलों के समर्थन से उनकी बेटी की जीत तय है.

Last Updated : Jun 2, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details