झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन मोरहाबादी के गांधी स्थल पहुंचे, माल्यार्पण कर बापू को किया याद - शिबू सोरेन ने गांधी प्रतिमा को श्रद्धा सुमन अर्पित की

राजधानी के मोरहाबादी स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों को केवल याद करना ही नहीं बल्की अपने अंतरात्मा में बसाने की जरूरत है.

शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

By

Published : Oct 2, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 12:11 PM IST

रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा पर बुधवार को श्रद्धा सुमन अर्पित की. इस दौरान जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन ने गांधी जी को याद किया.

देखें पूरी खबर

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे वीर सपूतों को सिर्फ याद करने की ही नहीं बल्कि अपने अंतरात्मा में बसाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में चकाचौंध और झिलमिलाते राजनीति में उनके आदर्शों को अपनाने और सीख लेने की जरूरत है. जिस तरह से इन दोनों वीर सपूतों में सादगी, ईमानदारी और कर्मठता थी. उसे अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना है.

ये भी पढ़ें-बापू की अस्थियां दर्शन के लिए रखी गई थी नदी किनारे, अब बन गया है फेमस सेल्फी प्वांइट

वहीं, हेमंत सोरेन ने गांधी प्रतिमा के पास खड़े होकर कहा कि हम लोगों के द्वारा कोई गलत काम नहीं किया गया है फिर भी लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं. ऐसे में उन्हें यह बताना चाहिए कि किस आधार पर यह आरोप लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि पहले आरोप लगाने वाले लोगों को अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए.

Last Updated : Oct 3, 2019, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details