नई दिल्ली: झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन दिल्ली पहुंच चुके हैं. मंगलवार की शाम राजधानी एक्सप्रेस से वह बोकारो से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. वह कोरोना से संक्रमित हैं. बेहतर इलाज के लिए उनको दिल्ली लाया गया है.
शिबू सोरेन को तीन दिन पहले कोरोना हुआ था, जिसके बाद वह घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे, लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उनको रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.
बता दें कि शिबू सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता हैं. शिबू सोरेन की पत्नी को भी कोरोना है. वह रांची में हैं क्योंकि उनकी तबियत अभी ठीक है. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन लेने में दिक्कत होती है. इसलिए शिबू सोरेन को एयर एंबुलेंस से नहीं बल्कि ट्रेन से दिल्ली लाया गया.
ये भी पढे़ं:कांग्रेस की 'चौकड़ी' ने राहुल को दरकिनार कर सोनिया को बनवाया अंतरिम अध्यक्ष
शिबू सोरेन के साथ डॉक्टरों की टीम है, जिसमें चार डॉक्टर शामिल हैं. उन लोगों का कहना है कि सोरेन जल्द ठीक होकर वापस झारखंड लौटेंगे. डॉक्टरों का कहना है कि वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएंगे.