झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शिबू सोरेन रांची मेदांता अस्पताल से गुरुग्राम के लिए रवाना, डॉक्टरों की टीम भी है साथ - शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव

राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हैं और फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद रांची स्थित मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट थे. डॉक्टर कोई चांस लेना नहीं चाहते हैं और इसी के तहत उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है.

Shibu Soren left delhi from ranchi Medanta Hospital, news of Shibu Soren, Shibu Soren found in corona positive, शिबू सोरेन रांची मेदांता अस्पताल से गुरुग्राम के लिए रवाना, शिबू सोरेन जाने की खबरें, शिबू सोरेन कोरोना पॉजिटिव
शिबू सोरेन

By

Published : Aug 25, 2020, 5:08 PM IST

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए गुरुजी को बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. उसके बाद दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से विशेष एंबुलेंस अटैच कर गुरुग्राम ले जाया जाएगा.

देखें पूरी खबर

राजधानी एक्सप्रेस से विशेष एंबुलेंस अटैच कर गुरुग्राम ले जाया जा रहा

जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हैं और फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद रांची स्थित मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट थे. डॉक्टर कोई चांस लेना नहीं चाहते हैं और इसी के तहत उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है. रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल से एंबुलेंस के जरिए गुरुजी को बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. उसके बाद दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से विशेष एंबुलेंस अटैच कर गुरुग्राम ले जाया जा रहा है.

डॉक्टरों की टीम भी साथ रवाना

इस ट्रेन में एक स्पेशल एंबुलेंस लगाई गई है. बताया जा रहा है कि ज्यादा उम्र होने के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम ले जाना संभव नहीं है. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता वाली बात नहीं है. इस लिए ट्रेन के जरिए जेएमएम सुप्रीमो को गुरुग्राम के लिए रवाना किया जा रहा है. रांची के इरबा स्थित मेदांता अस्पताल से गुरुजी बोकारो रेलवे स्टेशन के लिए निकल चुके हैं और उसके बाद वो ट्रेन के जरिए गुरुग्राम के लिए रवाना हो जाएंगे. राजसभा सांसद शिबू सोरेन के साथ मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम भी साथ ही रवाना हो रहे हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी सफर के दौरान न हो.

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, पैतृक गांव में हो रही पूजा-अर्चना

प्लाज्मा भी चढ़ाया गया
मेदांता हॉस्पिटल में शिबू सोरेन को मंगलवार की सुबह प्लाज्मा भी चढ़ाया गया है, जो रिम्स से मंगाया गया था. फिलहाल, उनकी तबीयत स्थिर है. शिबू सोरेन के लिए रात 2:30 बजे रांची जिला पुलिस बल के जवान लल्लू कुमार यादव ने रिम्स में प्लाज्मा डोनेट किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details