कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी को ले जाया गया जांच घर, माओवादी की पत्नी का RIMS में चल रहा इलाज - माओवादी की पत्नी का RIMS में चल रहा इलाज
एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को गिरफ्तार किया था. शीला मरांडी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे भारी सुरक्षा के बीच रिम्स लाया गया. यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. आज शीला मरांडी का ब्लड रिपोर्ट एमआरआई, ईईजी अल्ट्रासोनोग्राफी कराने के लिए रिम्स के जांच घर लाया गया. जहां पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी.
Sheela Marandi being treated at RIMS
रांची:एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को गिरफ्तार किया था. शीला मरांडी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे भारी सुरक्षा के बीच रिम्स लाया गया. यहां इमरजेंसी में इलाज के बाद उसे पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. आज शीला मरांडी का ब्लड रिपोर्ट एमआरआई, ईईजी अल्ट्रासोनोग्राफी कराने के लिए रिम्स के जांच घर लाया गया. जहां पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा थी.