झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड की शशि संगीता बारा ने दुबई में लहराया परचम, हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड के ताज पर जमाया कब्जा - शशि संगीता बारा ने सीएम हेमंत को दिया धन्यवाद

प्रेस्टीज हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड-2021 के सीजन 10 का ग्रैंड फिनाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में झारखंड की बेटी शशि संगीता बारा ने भी हिस्सा लिया था. संगीता ने 21 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़कर प्रेस्टीज हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड-2021 का खिताब अपने नाम किया.

ETV Bharat
शशि संगीता बारा

By

Published : Nov 2, 2021, 5:31 PM IST

रांची:झारखंड की बेटी शशि संगीता बारा ने प्रेस्टीज हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड-2021 सीजन 10 के खिताब पर कब्जा जमाया है. संयुक्त अरब अमीरात में हुए ग्रैंड फिनाले में 21 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़कर संगीता ने ये खिताब अपने नाम किया है.


इसे भी पढे़ं; कैंसर से लड़ने वाली झारखंड की बेटी ने विदेश में आयरन लेडी अवॉर्ड जीता, जानें रीतू की कहानी उन्हीं की जुबानी

प्रेस्टीज हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड-2021 के सीजन 10 का ग्रैंड फिनाले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता के आयोजक हॉट मोंडे में शिरकत करने वाले 96 फाइनलिस्ट्स को फोटो शूट कराने, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए दुबई और रस-अल-खैमा ले गए थे. प्रतियोगिता के सीजन 10 में झारखंड की मिसेज शशि संगीता बारा ने खिताब पर कब्जा किया है. उनके सिर पर मिसेज इनथ्यूसजियास्टिक (श्रीमती उत्साही) का ताज सजाया गया.

संगीता बारा ने जीता खिताब

संगीता ने छाऊ नृत्य किया पेश

संगीता बारा जमशेदपुर में एलएमओ के पद पर सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं. उनका जन्म और पालनपोषण रांची में हुआ है. वह इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड से शॉर्टलिस्ट की गई एकमात्र प्रतिभागी थीं. उन्होंने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर 'छाऊ नृत्य' पेश किया. जिसको सभी ने सराहा और बेहद पसंद किया. शशि (52 वर्ष) को करीब 25 हजार प्रतियोगियों में से चुनी गईं. वह फिनाले में पहुंचे फाइनलिस्ट्स में सबसे उम्रदराज प्रतिभागी थीं.



इसे भी पढे़ं; हार्वर्ड की छात्रवृति हासिल करने वाली झारखंड की बेटी की प्रियंका चोपड़ा,नव्या ने की तारीफ

मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

संगीता बारा ने सीएम हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुआ कहा कि उन्होंने मुझपर पूरा भरोसा जताया. जिसके कारण यह खिताब झारखंड और मेरे नाम हुआ है. दुबई में हुए हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड 2021 सीजन 10 के इस प्रतियोगिता में 21 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें शशि संगीता बारा ने झारखंड का नाम रोशन करते हुए हॉट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड का खिताब अपने नाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details