वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया झारखंड का बजट, जानिए स्वास्थ्य के क्षेत्र की अहम घोषणाएं
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया है. इस बजट में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में सभी सेक्टर के लिए अपनी नियोजन नीति के तहत खर्च की चर्चा की और अहम बातें बतायी. वहीं, इस बजट से राज्य के हर वर्ग के लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज
रांचीः वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पेश झारखंड का बजट पेश किया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सरकार ने कई घोषणाएं की, जिनमें बुजुर्गों, गरीब असहाय और दूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया गया है.