रांची:राजधानी रांची में अब हर महीने के आखिरी मंगलवार को थाना दिवस मनाया जाएगा, थाना दिवस की शुरुआत भी हो चुकी है. मंगलवार को वैसे मामले जो गंभीर प्रकृति के नहीं है और उन्हें बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है वैसे मामले को थाना दिवस के दिन ऑन द स्पॉट सुलझाया जाएगा.
रांची के थानों में शुरू किया गया थाना दिवस, मामलों का हुआ आन द स्पॉट निपटारा - Jharkhand news
राजधानी रांची में मंगलवार से थानों में थाना दिवस मनाया गया. इसके तहत छोटे-मोटे मामले कों ऑन द स्पॉट सुलझाया गया.
ये भी पढ़ें:माओवादी नेता प्रद्युमन शर्मा के बेटे को NIA ने किया गिरफ्तार, मगध जोन में कर रहा था संगठन को सशक्त
रांची पुलिस ने आम जनता से जुड़ने और उनकी समस्याओं को जानने और निपटारा करने के लिए एक नयी व्यवस्था शुरू की है. रांची के एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर मंगलवार को शहरी और ग्रामीण इलाके के थानों में थाना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कई थानों में लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए थाना प्रभारी खुद मौजूद रहे. पहले थाना दिवस के दिन पारिवारिक समस्याओं के आलावा छोटे-मोटे झगड़ों का निबटारा किया गया.
एक दर्जन से अधिक अधिक मामले सुलझाए गए:रांची के ग्रामीण और शहरी थानों के अधिकांश थानेदार थाना दिवस के दिन खुद भी मौके पर मौजूद रहे, वहीं कई थानों में थानेदार की अनुपस्थिति में दूसरे जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा आये हुए लोगों की शिकायतें सुनी गयीं और दोनों पक्षों की रजामंदी से मामले को हल किया गया. जानकारी के अनुसार रांची के कोतवाली, बरियातू, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा जैसे थानों में एक दर्जन से अधिक मामलों का निपटारा किया गया. मंगलवार को जो मामले सुलझा लिए गए उनमें से कुछ परिवारिक, कुछ मामूली मारपीट और कुछ जमीन विवाद से जुड़े थे.
एसएसपी ने जारी किया था निर्देश:एसएसपी ने सभी थानेदारों को यह निर्देश दिया था कि महीने के आखिरी मंगलवार को थानों में थाना दिवस मनाया जाए. इस दौरान लोगों की समस्या सुने और ऑन दा स्पार्ट उसका निपटारा करें.