झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़किया बरामद, होटल मैनेजर गिरफ्तार - Jharkhand news

रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है (Sex Racket Busted In Ranchi). सेक्स का कारोबार रांची के होटल में चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की. इस दौरान होटल से चार लड़कियों को बरामद किया. पुलिस ने होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

Sex Racket Busted In Ranchi
Sex Racket Busted In Ranchi

By

Published : Sep 16, 2022, 6:19 PM IST

रांची:राजधानीरांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड स्थित एक होटल में मासूम लड़कियों को बहला-फुसलाकर और उनकी गरीबी का फायदा उठाकर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था (Sex Racket Busted In Ranchi). सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान होटल से चार लड़कियों को बरामद किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के झील रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़की और 6 लड़के गिरफ्तार


क्या है पूरा मामला:मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड स्थित होटल सिटी पैलेस में कई दिनों से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. सेक्स रैकेट का संचालन होटल के मैनेजर के द्वारा ही हो रहा था. सूचना मिलने पर रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें महिला पुलिस कर्मियों को भी शामिल किया गया था.

सिटी डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने अचानक होटल में छापेमारी की तो वहां चार लड़कियां बैठी पाई गई. पुलिस ने जब लड़कियों से पूछताछ की तो लड़कियां होटल आने की कोई ठोस वजह पुलिस के सामने पेश नहीं कर पाईं. महिला पुलिस कर्मियों के पूछताछ में यह बात निकल कर सामने आई कि सभी लड़कियों को मैनेजर के द्वारा होटल में बुलाकर देह व्यापार करवाया जाता था. होटल से बरामद की गई सभी लड़कियां गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं. होटल के मैनेजर के द्वारा ही उन्हें सेक्स रैकेट के दलदल में शामिल करवा दिया गया था.

मैनेजर गिरफ्तार:पुलिस की टीम के सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं सभी लड़कियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details