झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित, झारखंड की सात खिलाड़ियों को मिली जगह - Jharkhand news

जमशेदपुर में फीफा अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप के 23 अप्रैल से 31 मई तक भारतीय टीम का शिविर लगाया जाएगा. इस शिविर में झारखंड की सात खिलाड़ियों को चुना गया है.

Under 17 FIFA Women World Cup Indian team
Under 17 FIFA Women World Cup Indian team

By

Published : Apr 23, 2022, 4:58 PM IST

रांची:अंडर 17 फीफा (FIFA) वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में झारखंड की सात महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें गोलकीपर समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं. फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप के नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन जमशेदपुर में किया गया है. इसमें झारखंड की सात बेटियों को चुना गया है. 23 अप्रैल से 31 मई तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम का शिविर लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Exclusive: जूनियर विश्व कप में शामिल होने वाली मुमताज ने कही दिल छू लेने वाली बात


विभिन्न खेल के साथ-साथ झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा अब फुटबॉल में भी देखने को मिल रहा है. झारखंड के सात महिला फुटबॉलर्स ने अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में अपनी अपनी जगह पक्की की है. झारखंड की गोलकीपर अंजलि मुंडा, डिफेंडर सलिना कुमारी, सुधा अंकिता कीर्ति, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, अनिता कुमा री और मिडफील्डर नीतू लिंडा को अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप टीम के लिए चुना गया है. 23 अप्रैल से 31 मई तक जमशेदपुर में टीम का प्रशिक्षण चलेगा. आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details