रांचीःवैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम में मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक की गई. बैठक में हाट बाजार, दुकानों में मास्क का प्रयोग, सेनेटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स, वेंडर कमेटी के सदस्य अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की उपस्थिति में 1 सप्ताह तक शहर के हाट बाजारों में अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है.
इस बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि नगर निगम की ओर से 7 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने को लेकर हाट बाजार, दुकानदारों, क्रेता और विक्रेता के बीच जागरूकता फैलायी जाएगी. उन्होंने बताया कि चेंबर की ओर से 2500 दुकानों को मास्क अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए नोटिस भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें-बोकारोः संथालियों का सबसे बड़ा धर्मस्थल लुगूबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ में होने वाला राजकीय महोत्सव स्थगित
उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है. साथ ही कहा कि दिसंबर के पहले सप्ताह में होने वाले स्थायी समिति की बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थायी समिति की बैठक में झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत चर्चा की जाएगी और जो कोविड-19 संक्रमण से बचाव के गाइड लाइन का पालन नहीं करेंगे उस पर कार्रवाई किए जाने के लिए नियमावली बनाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कड़ाई भी की जाएगी और भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत धारा 188 के तहत जुर्माना का भी प्रावधान है. इसके तहत 5,000 और 25,000 जुर्माना लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि फुटपाथ दुकान से लेकर बड़े दुकान के क्रेता-विक्रेता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि रांची को सुरक्षित रखा जा सके.