झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ सेवा सप्ताह कार्यक्रम, बीजेपी नेताओं ने लगाया झाड़ू और किया ब्लड डोनेट - BJP state vice president Aditya Sahu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर रांची में सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने बस्ती में जाकर झाड़ू लगाया और प्लास्टिक मुक्त के लिए थैला भी बांटा.

सेवा सप्ताह कार्यक्रम

By

Published : Sep 17, 2019, 7:49 PM IST

रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजधानी रांची के धुर्वा से सेवा सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य में विधानसभा चुनाव के प्रभारी ओम माथुर सह प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री नंदकिशोर यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई.

देखें पूरी खबर


2 घंटे श्रमदान करने की शपथ
इस दौरान उन्होंने लोगों से हर हफ्ते सफाई के लिए कम से कम 2 घंटे श्रमदान करने की भी शपथ दिलाई. ओम माथुर ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए कदम उठाएं. इस मौके पर माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देने से साफ मना किया. पीएम ने सीधा कहा कि कार्यकर्ता समाज के लिए कुछ करें.


प्लास्टिक कम उपयोग करने की अपील
माथुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद सबसे पहले नर्मदा नदी के तट पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया. उसके बाद अपनी मां से मिलने अहमदाबाद गए. ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी के 18 करोड़ से ज्यादा सदस्य हफ्ते भर तक चलने वाले इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत समाज के हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की भी अपील की. वहीं सह प्रभारी नंदकिशोर यादव ने कहा कि 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है, क्योंकि उनकी गिनती सृजन करने वालों में होती है.

ये भी पढ़ें:लालू प्रसाद यादव समेत छह लोगों को हाईकोर्ट से नोटिस, कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में मांगा जवाब
बांटे कपड़े के थैले
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, महामंत्री दीपक प्रकाश, मंत्री सुबोध सिंह समेत अन्य लोगों ने स्थानीय निवासियों के बीच कपड़े के थैले भी बांटे. इसके अलावा सभी नेताओं ने पास की बस्ती में जाकर बाकायदा झाड़ू भी लगाया.

ये भी पढ़ें:अनफिट और अपराध रोकने में नाकाबिल थानेदार हटेंगे, जोनल डीआइजी और एसपी बनाएंगे रिपोर्ट कार्ड
ब्लड डोनेशन कार्यक्रम
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर भी लगाया गया. इस शिविर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों ने ब्लड डोनेशन में हिस्सा लिया. मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि ब्लड डोनेशन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर इस तरह का आयोजन उत्साहवर्धक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details