झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

129 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट, सीएम के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशालय एक्टिव - झारखंड समाचार

राज्य में 129 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट हुई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान 129 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट है. 2014 से ही सेवा संपुष्टि लंबित है और इसे अब अमलीजामा पहनाने का कार्य तेज कर दिया गया है.

Service of 129 PGT teachers
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Jul 2, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 10:12 AM IST

रांची:राज्य के पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस दिशा में कदम बढ़ाई गया है. 2 दिन पहले ही 16 पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. वहीं, 129 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट (Service Confirmation) की गई है.

सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य के पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट करने के लिए राज्य स्थापना समिति की एक विशेष बैठक हुई. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक हर्ष मंगला की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के दौरान 129 पीजीटी शिक्षकों की सेवा संपुष्ट हुई है. कुल 950 मामले जिलों से प्रस्तावित है, जिन्हें प्रत्येक सप्ताह बैठक करके निष्पादित करने का निर्णय निदेशक ने लिया है. 2014 से ही सेवा संपुष्टि लंबित है और इसे अब अमलीजामा पहनाने का कार्य तेज कर दिया गया है. निदेशक की ओर से सभी लंबित मामलों का आवेदन जल्द से जल्द प्रशाखा में भेजने को कहा गया है. अब यह शिक्षक नियमानुसार लागू वेतन वृद्धि या वेतन निर्धारण के लिए भी योग्य होजाएंगे. मुख्यमंत्री की ओर से इस दिशा में मार्गदर्शन भी दिया गया है. शिक्षकों की पदस्थापना के सभी लंबित मुद्दों को निपटाना अनिवार्य किया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना ने छीना रोजगार, फिजिक्स टीचर नारियल पानी बेचने को हुए मजबूर


पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू


दूसरी ओर पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर भी प्रयास तेज किया जा रहा है. हाल ही में 16 पोस्टग्रेजुएट ट्रेंड टीचर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से विभिन्न विद्यालयों में नियुक्त किया गया है. यह निर्णय भी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के राज्य स्तरीय स्थापना समिति की बैठक में ली गई है. अन्य विषयों के शिक्षकों को भी विभिन्न विद्यालयों में स्थापित करने के लिए प्रयास तेज किया गया है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details