रांची: ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन ने रांची रेल मंडल के मंडल परिचालन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि 20 वर्षों से लगातार मनोज कुमार सिंह इसी मंडल में कार्यरत हैं, लेकिन इन पर बोर्ड स्थानांतरण नियम लागू नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:धनबादः गोविंदपुर में पेट्रोल पंप पर बाइकसवार अपराधियों ने की गोलीबारी
रांची रेल मंडल के ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने मंडल परिचालन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. एसोसिएशन की माने तो इस अधिकारी के ऊपर विभागीय गुड्स गार्ड के सेलेक्शन में भी अनियमितता का आरोप है, लेकिन कार्रवाई तो दूर इस अधिकारी का स्थानांतरण 20 वर्षों से नहीं हुआ है. एसोसिएशन के मंडल प्रबंधक पर यह भी आरोप है कि वर्षों से पदस्थापित मनोज कुमार सिंह पर रेलवे बोर्ड के स्थानांतरण नियम का लागू न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह अधिकारी रांची रेल मंडल में ही गार्ड स्टेशन मास्टर रह चुके हैं और प्रमोशन से सहायक परिचालन प्रबंधक और अभी मंडल परिचालन प्रबंधक बनकर रांची रेल मंडल में ही योगदान दे रहे हैं.
एसोसिएशन ने कहा है कि इस प्रमोटी अधिकारी ने अपने लड़के के संबंध में झूठा दस्तावेज सौंपा है, जबकि अधिकारी क्लब में ही बड़ी धूमधाम से उनके लड़के का शादी समारोह का आयोजन किया गया था. परिचालन विभाग के कर्मचारियों द्वारा एसोसिएशन को सूचित किया जा रहा है कि इनके द्वारा प्रताड़ना दिया जा रहा है, लेकिन सबकुछ जानबूझकर रेल मंडल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले को लेकर एसोसिएशन ने उच्च अधिकारियों से मुलाकात करने की बात भी कही है.