झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Palamu Daroga suicide case: परिजनों का एसपी, डीटीओ और डीएसपी पर आरोप, कहा- वसूली के लिए बना रहे थे दबाव - पलामू की खबर

पलामू थाना के पूर्व प्रभारी लालजी यादव की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने आरक्षी अधीक्षक, डीएसपी और डीटीओ पर वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पूरे मामलें में तीनों को आरोपी बनाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की.

Daroga suicide case
दारोगा सुसाइड केस

By

Published : Jan 12, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 11:10 PM IST

रांची: पलामू थाना के पूर्व प्रभारी लालजी यादव की संदिग्ध अवस्था मे मौत आत्महत्या है या कुछ और यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन उनके परिजनों ने पलामू के एसपी, डीएसपी और डीटीओ पर आरोप लगाए हैं वो काफी गंभीर और सनसनी फैलाने वाली है.

ये भी पढ़ें- Palamu Daroga suicide by tension: नावाबाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव ने की आत्महत्या, जाने क्यों था दारोगा को जेल जाने का डर

डीटीओ पर दारोगा के ससुर का आरोप:मृत दारोगा के ससुर (Father In law) गोवेर्धन यादव ने आरोप लगाया कि डीटीओ उनके दामाद से अवैध वसूली करवाना चाहता था. जिससे इंकार करने पर उसने डीएसपी से शिकायत की फिर बात एसपी तक पहुंची. जिसके बाद उनके दामाद को लाइन हाजिर कर दिया गया. गोवर्धन यादव ने कहा कि उनके दामाद से 10 लाख रुपये की मांग भी की गई थी. दारोगा लालजी यादव के एक और परिजन छविलाल यादव ने लालजी यादव की मौत के लिए एसपी,डीएसपी और डीटीओ को जिम्मेवार बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है. रांची जिला यादव समाज संघ के अध्यक्ष तपेश्वर यादव ने कहा कि घटनास्थल का जो दृश्य उन्होंने देखा है वह कई सवाल खड़ा करता है और उसका जवाब मामले की उच्च स्तरीय जांच से ही मिलेगा.

देखें वीडियो
बीजेपी ने की पोस्टमार्टम की मांग:पलामू में पोस्टमॉर्टम होने के बावजूद वहां के एसपी के दवाब में रिपोर्ट प्रभावित होने की आशंका जताते हुए भाजपा के पांकी से विधायक शशिभूषण मेहता रिम्स में दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की. बीजेपी विधायक ने कहा कि राज्य के पुलिस जवानों, थानेदारों और उनके परिजनों का हौसला बना रहे इसलिए मामले की उच्च स्तरीय जांच और मृत दारोगा का फिर से पोस्टमॉर्टम होना चाहिए. मृतक के भाई संजीत ने भी अपने भाई को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है. काफी जद्दोजहद के बाद भी रिम्स में पोस्टमॉर्टम नहीं होने पर परिजन शव को लेकर साहिबगंज चले गए.
Last Updated : Jan 12, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details