रांची: पलामू थाना के पूर्व प्रभारी लालजी यादव की संदिग्ध अवस्था मे मौत आत्महत्या है या कुछ और यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन उनके परिजनों ने पलामू के एसपी, डीएसपी और डीटीओ पर आरोप लगाए हैं वो काफी गंभीर और सनसनी फैलाने वाली है.
Palamu Daroga suicide case: परिजनों का एसपी, डीटीओ और डीएसपी पर आरोप, कहा- वसूली के लिए बना रहे थे दबाव
पलामू थाना के पूर्व प्रभारी लालजी यादव की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने आरक्षी अधीक्षक, डीएसपी और डीटीओ पर वसूली के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पूरे मामलें में तीनों को आरोपी बनाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की.
डीटीओ पर दारोगा के ससुर का आरोप:मृत दारोगा के ससुर (Father In law) गोवेर्धन यादव ने आरोप लगाया कि डीटीओ उनके दामाद से अवैध वसूली करवाना चाहता था. जिससे इंकार करने पर उसने डीएसपी से शिकायत की फिर बात एसपी तक पहुंची. जिसके बाद उनके दामाद को लाइन हाजिर कर दिया गया. गोवर्धन यादव ने कहा कि उनके दामाद से 10 लाख रुपये की मांग भी की गई थी. दारोगा लालजी यादव के एक और परिजन छविलाल यादव ने लालजी यादव की मौत के लिए एसपी,डीएसपी और डीटीओ को जिम्मेवार बताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है. रांची जिला यादव समाज संघ के अध्यक्ष तपेश्वर यादव ने कहा कि घटनास्थल का जो दृश्य उन्होंने देखा है वह कई सवाल खड़ा करता है और उसका जवाब मामले की उच्च स्तरीय जांच से ही मिलेगा.