रांची: हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. मंगलवार को कांग्रेस के कोटे से दो और जेएमएम कोटे से पांच मंत्री शपथ लेंगे. जेएमएम कोटे से सरायकेला विधायक चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगी है.
सरायकेला विधायक चंपई सोरेन दूसरी बार बनेंगे मंत्री, जानिए कैसा है इनका राजनीतिक करियर - जेएमएम नेता चंपई सोरेन
हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. जेएमएम कोटे से सरायकेला विधायक चंपई सोरेन के नाम पर मुहर लगी है. चंपई सोरेन दूसरी बार मंत्री बनेंगे.
चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं. चंपई आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले भी चंपई झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके हैं. झारखंड टाइगर के नाम से वो जाने जाते हैं. 2019 में वो 6ठी बार विधायक बने हैं. पहली बार 1990 में सरायकेला सीट पर हुए उपचुनाव में चंपई सोरेन विधायक बने. तब वह निर्दलीय थे. 1995 में वह फिर सरायकेला से विधायक चुने गए. इस बार वो जेएमएम की टिकट पर विधायक बने. 1999 में वह सिंहभूम लोकसभा सीट चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.
साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पराजय मिली. 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. 2005 से अब तक वो सरायकेला सीट नहीं हारे. चंपई सोरेन झारखंड अलग राज्य के आंदोलनकारी भी रहे हैं. शिबू सोरेन के काफी करीबी माने जाते हैं चंपई सोरेन.