झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना के एक संदिग्ध को जांच के लिए भेजा गया रिम्स, जमात में शामिल होकर लौटा था बुंडू

बुंडू के कई लोग जमात में शामिल होकर वापस बुंडू पहुंचे हैं. ऐसे में कोरोना के संदिग्ध लोगों की पहचान पर पुलिस और मजिस्ट्रेट ने आवश्यक कदम उठाया है. पुलिस ने जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए रिम्स भेजा और स्वास्थ्य जांच कराई.

corona virus  news, corona virus in jharkhand, corona virus latest news, corona in jharkhand, झारखंड में कोरोना, झारखंड लॉकडाउन, झारखंड में लॉकडाउन शहर, कोरोना वायरस समाचार, झारखंड में कोरोना वायरस
जांच के लिए रिम्स ले जाती पुलिस

By

Published : Apr 1, 2020, 6:19 PM IST

बुंडू, रांची: झारखंड में कोरोना के एक मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी जिला, अनुमंडल, पुलिस प्रशासन सभी सक्रिय हो गए हैं. पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरतते हुए जगह-जगह अभियान चला रही है. बुंडू पुलिस प्रशासन जमात में गए हुए लोगों की सख्ती से जांच कर रही है.

देखें पूरी खबर

जांच के लिए भेजा गया था रिम्स

बता दें कि बुंडू के कई लोग जमात में शामिल होकर वापस बुंडू पहुंचे हैं. ऐसे में कोरोना के संदिग्ध लोगों की पहचान पर पुलिस और मजिस्ट्रेट ने आवश्यक कदम उठाया है. पुलिस ने जमशेदपुर में आयोजित जमात में शामिल हुए बुंडू के एक व्यक्ति को इलाज के लिए रिम्स भेजा और स्वास्थ्य जांच कराई.

ये भी पढ़ें-कोरोना सेनानियों की यह तस्वीर दे रही कई संदेश, ताकि आप रहें सुरक्षित, हर शर्तों का करें पालन

कड़ाई से पूछताछ

हालांकि, बुंडू निवासी की स्वास्थ्य जांच रिम्स से कराने के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया. बुंडू नगर पंचायत के संदिग्ध इलाकों में पुलिस के जवान गश्ती अभियान चलाकर लगातार आमजनों से कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि कोरोना का कोई भी संदिग्ध छिप कर घर में बगैर जांच कराए न रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details