रांची:कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार के बीच देशभर में लगातार खेल आयोजन शुरू हो चुके हैं. राजधानी रांची में भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में रांची के जेएससीए स्टेडियम में 18 अप्रैल से सीनियर महिला T20 एलीट ग्रुप ई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, तानिया भाटिया, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, रूमेली धर समेत कई स्टार खिलाड़ी खेलती नजर आएंगी.
18 अप्रैल से सीनियर महिला T20 क्रिकेट चैंपियनशिप, जेएससीए पूरी की तैयारी - JSCA Stadium
रांची के जेएससीए स्टेडियम में सीनियर महिला T20 एलीट ग्रुप ई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता को लेकर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने तैयारी पूरी कर ली है. वहीं टीमों ने प्रतियोगिता के लिए प्रैक्टिस शुरु कर दी है. क्रिकेट प्रतियोगिता में कई स्टार प्लेयर खेलती नजर आएंगी.
इसे भी पढ़ें:कोरोना काल में झारखंड से देश में क्रिकेट का आगाज संभव, 10 सितंबर से टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन को मंजूरी
24 अप्रैल तक टूर्नामेंट:प्रतियोगिता में पंजाब, मुंबई, आसाम, बंगाल और हरियाणा की टीम हिस्सा ले रही हैं. यह क्रिकेट प्रतियोगिता 24 अप्रैल तक चलेगी. प्रतियोगिता के प्रत्येक दिन 3 मैच खेले जाएंगे. सुबह 8:30 बजे से दो मैच, शाम 4:30 बजे से एक मैच का आयोजन होना है. क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सभी टीमें लगातार अभ्यास कर रही हैं. वहीं झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने भी क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया है.