झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

परीक्षार्थियों के लिए कारगर साबित होंगे यह टिप्स, तैयारी में होगी आसानी - रांची न्यूज

कोरोना का विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ा है. फिलहाल परीक्षा का समय है लेकिन विद्यार्थी कोरोना की वजह से न ग्रुप स्टडी कर पा रहे हैं न ही शिक्षक से परामर्श ले पा रहे हैं. इस सिलसिले में वरिष्ठ शिक्षाविद मोहन कुमार झा ने ईटीवी भारत के माध्यम से परीक्षार्थियों को कई टिप्स दिए हैं. उन्होंने मॉडल क्वेश्चन पेपर को सही तरीके से पढ़ने की जानकारी विद्यार्थियों को दी है. देखें पूरी रिपोर्ट..

Senior educationist Mohan Kumar Jha gave exam tips for students in ranchi
वरिष्ठ शिक्षाविद मोहन कुमार झा

By

Published : Apr 14, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 1:14 PM IST

रांचीः झारखंड इंटरमीडिएट काउंसिल, आईसीएसई और सीबीएसई की परीक्षाएं मई महीने में आयोजित हो रही है. जैक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होगी. हालांकि कोरोना काल की वजह से परीक्षार्थी परीक्षा की तैयारी शत-प्रतिशत अब तक नहीं कर पाए हैं. कई परेशानियां हैं ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए विशेषज्ञों के टिप्स इस विकट परिस्थिति में काम आएंगे और किस तरीके से उन्हें एग्जाम लिखना है इसकी जानकारी भी मिलेगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-JCECEB चलाएगी विशेष ऑनलाइन साक्षात्कार, 14 से 20 अप्रैल तक अभ्यर्थी करें पंजीयन

मई महीने में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं

मई महीने में विभिन्न बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कर रही है. लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण परीक्षार्थी शिक्षकों से परामर्श नहीं ले पा रहे हैं. लाख कोशिशों के बावजूद शिक्षक उन्हें परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी नहीं दे पा रहे हैं और अभिभावक भी फिलहाल बच्चों को घर से बाहर नहीं भेजना चाहते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से 4 मई से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है. इन दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 7 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, लेकिन इन परीक्षार्थियों का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित है. परीक्षा की तैयारी परीक्षार्थी विशेष रूप से नहीं कर पा रहे हैं. प्रत्येक वर्ष जिस तरीके से परीक्षार्थी ग्रुप डिस्कशन करते हैं ग्रुप में पढ़ाई करते हैं और अतिरिक्त क्लास करते हैं, शिक्षकों से परामर्श लेते हैं. वैसे हालात इस बार इन परीक्षार्थियों को नहीं मिल पा रहा है.

यह टिप्स होंगे परीक्षार्थियों के लिए कारगर

हालांकि, विशेषज्ञ और शिक्षाविद इन परीक्षार्थियों के लिए जो टिप्स देते हैं वह परीक्षा के दौरान जरूर काम आता है. इस बीच ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत के दौरान वरिष्ठ शिक्षाविद मोहन कुमार झा ने ऐसे परीक्षार्थियों को कई टिप्स दिए हैं. उन्होंने मॉडल क्वेश्चन पेपर को सही तरीके से पढ़ने की जानकारी विद्यार्थियों को दी है .उन्होंने कहा है कि कम समय में परीक्षार्थियों को बेहतर करना है. इसलिए फिलहाल आगे पढ़ने की जरूरत नहीं है जितना कोर्स कंप्लीट हो चुका है उसे ही रिवीजन करने की जरूरत है और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी हमारी टीम के साथ बातचीत के दौरान परीक्षार्थियों के साथ उन्होंने साझा की है.

ये भी पढ़ें-रांचीः JPSC परीक्षा के लिए डीसी ने की बैठक, स्कूल संचालकों को दिए जरूरी निर्देश

अभिभावकों के लिए टिप्स

शिक्षाविद मोहन कुमार झा ने अभिभावकों को भी टिप्स दिए हैं. इनकी मानें तो परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर ज्यादा प्रेशर अभिभावक ना दें. परीक्षार्थी खुद अपने परीक्षाओं को लेकर सीरियस रहते हैं. उन्हें अतिरिक्त दबाव देने से वह विचलित हो जाएंगे और सही तरीके से परीक्षा लिखने में उन्हें परेशानी होगी .अभिभावक उन्हें मोटिवेट करें और जितना संभव हो सके उनका सहयोग करें. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का समय काफी मुश्किल भरा रहता है. मानसिक दबाव के साथ-साथ अन्य कई तरह के दबाव ही परीक्षार्थियों पर रहते हैं.

Last Updated : Apr 14, 2021, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details