रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने एजेंडे को लेकर इस चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रही हैं, तो वहीं जनता भी मन ही मन अपने जनप्रतिनिधि को मतदान देने के लिए सोच विचार में लगी है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सीनियर सिटीजन वोटर्स से उनकी राय जानी.
ईटीवी भारत की टीम ने रांची के सीनियर सिटीजन मतदाताओं से विशेष रूप से चुनावी समर से जुड़े मुद्दों को लेकर बातचीत की है. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें अपने क्षेत्र में वैसे जनप्रतिनिधि चाहिए, जो नेता राज्य और देश में अमन चैन लाए, संविधान के अनुसार चले, संविधान का पालन करे, साथ ही तमाम लोगों के बारे में सोचे साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राज्य की कल्पना करे.