रांची: सेफ्टी को लेकर रांची रेल मंडल डीआरएम सभागार में शुक्रवार को एक सेमिनार आयोजित किया गया. इसमें हर छोटे-बड़े स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं, काम करने के दौरान आने वाली परेशानियों समेत अन्य समस्याओं को लेकर मंथन किया गया.
डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों को व्यावहारिक समस्याओं के बारे में अधिक जानकारी रहती है. काम के दौरान आने वाली कठिनाइयों को समझने और उसके समाधान को लेकर कर्मचारियों को विस्तार से बताया गया है. कर्मचारियों की लिए सेफ्टी महत्वपूर्ण मुद्दा है. इससे किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेल परिचालन में कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. अगर कर्मचारियों को किसी तरह की समस्या हो, तो उसे अधिकारियों को शीघ्र सूचित करें.