झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सेमिनार का आयोजन, पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा - political news ranchi

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जनप्रतिनिधियों ने सेमिनार में हिस्सा लिया. वहीं, दूसरी तरफ कार्यालय में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर अल्पसंख्यक विभाग की बैठक हुई. बैठक में अल्पसंख्यक अधिकार को लेकर समीक्षा की गयी.

Seminar organized in Jharkhand Congress State Office
कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में सेमिनार

By

Published : Dec 18, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 3:42 PM IST

रांचीः झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन किया गया. इस सम्मेलन में प्रदेश पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष शंकर पाठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन समेत कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने हिस्सा लिया. झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में राजीव गांधी पंचायती राज को लेकर चर्चा की गई. वहीं, पंचायती राज व्यवस्था को और सशक्त बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया.

देखें पूरी खबर

वहीं, दूसरी तरफ झारखंड कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में विश्व अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की बैठक की गयी. बैठक में अल्पसंख्यक अधिकार को लेकर समीक्षा की गयी. इस अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इसके साथ ही मंत्री बादल पत्रलेख ने अल्पसंख्यक के अधिकार पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें-बदहाल स्थिति में दुमका के सार्वजनिक पार्क, अनदेखी की वजह से उजड़ गया गुलिस्तां

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड प्रदेश कार्यालय में आज कई मुद्दों को लेकर बैठक किए गए. इस बैठक में मुख्य रूप से पंचायती राज व्यवस्था को लेकर विशेष चर्चा की गई कि किस तरह से पंचायती राज के माध्यम से देश और ग्रामीण इलाकों को मजबूत किया जा सके. साथ ही उन्होंने बताया कि आज विश्व अल्पसंख्यक दिवस के मौके पर भी अल्पसंख्यकों के अधिकार को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सरकार लगातार पंचायती राज व्यवस्था को बेहतर तरीके से चलाने और लोगों को समझाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details