झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर सेल्फ लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे रांची के लोग, संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर सरकार के फैसले का इंतजार

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अब एहतियात बरतने लगे हैं. इससे बचाव के सारे उपाय किए जा रहे हैं. वहीं अब रांची में लोग सेल्फ लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं. कुछ दुकानदार अपनी मर्जी से अपने प्रतिष्ठान बंद कर रहे हैं.

self lockdown by people in ranchi
सेल्फ लॉकडाउन की ओर बढ़ रहे रांची के लोग

By

Published : Apr 16, 2021, 9:46 AM IST

रांचीः राज्य में लगातार कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार गंभीर है तो दूसरी तरफ इस महामारी से निपटने ले लिए लोग खुद लॉकडाउन की तरह अपनी दुकानों को बंद करने का फैसला ले रहे हैंं. वहीं सरकार कोई बड़ा फैसला ले इसका भी लोगों को इंतजार है, ताकि इस महामारी की कड़ी को तोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान

झारखंड में कोरोना 2.0 के बढ़ते कहर को देखते हुए कुछ कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मधुपुर उपचुनाव में प्रचार के बाद राजधानी लौट चुके हैं. रांची लौटते ही मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक अपने अधिकारियों के साथ रखी. इस समीक्षा बैठक में दूसरे राज्यों के लिये गए कड़े फैसलों और राज्य में बढ़ते संक्रमण की स्थिति का भी का भी अध्ययन किया गया.

वहीं दूसरी ओर राजधानी रांची में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग खुद ही अपने-अपने दुकानों / प्रतिष्ठानों के सामने बैनर लगाकर एक पखवाड़े के लिए बंद करने लगे हैं. रांची के अरगोड़ा चौक पर स्थित दुकानदार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए खुद ही अपने प्रतिष्ठान को बंद करने लगे हैं. दुकानदारों का भी कहना है कि आम जनता के हित को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details