रांची: सदर अस्पताल में कार्यरत सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों ने अपनी खोई हुई नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जहां पर सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि पिछली सरकार में ही सदर अस्पताल में कार्यरत सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने बिना वजह के निकाल दिया था और कई बार विरोध करने के बावजूद भी सरकार ने कोई पहल नहीं की थी.
पिछली सरकार में कई बार आश्वासन भी दिया गया लेकिन नौकरी को लेकर सरकार के तरफ से कोई पहल नहीं की गई. जिसके वजह से कई सुरक्षाकर्मियों को अभी तक अपना जीवन यापन करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सुरक्षाकर्मियों और उनके परिवार का जीवन उनके गार्ड की ही नौकरी से चलती है. ऐसे में अगर सरकार ने कोई उपाय नहीं निकाला जाता है तो हम सुरक्षाकर्मियों को अपना विरोध का स्वर और भी तेज करना पड़ेगा.