रांची:पिछले शुक्रवार का हिंसा रांची वासियों के जेहन में अब भी बनी हुई है. यही कारण है कि आज शुक्रवार होने की वजह से यहां के लोग एक अनजान खौफ के साए में जी रहे हैं. खौफ ये कि कहीं 10 जून की हिंसा फिर से न दोहराई जाए. रांची वासियों के इसी खौफ को दूर करन के लिए राजधानी की पुलिस मुस्तैद है. लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें इसलिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई. उन इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है जहां पिछली बार हिंसा हुई थी. इन इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-हिंसा में नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से करवाएगा जिला प्रशासन, नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनी टीम
सुबह से ही अलर्ट पर पुलिस: आज (शुक्रवार) सुबह से ही रांची के कोतवाली, लोअर बाजार ,हिंदपीढ़ी और डोरंडा इलाके में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है. इस बार पुलिस गली मोहल्लों के अंदर भी चेकिंग अभियान चला रही है. साथ ही इसका ध्यान रख रही है कि किसी जगह पर कोई भीड़ तो इकट्ठा नहीं है क्योंकि रांची के छह थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगाया गया है.इधर रांची के कचहरी चौक स्थित कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी सीसी टीवी के माध्यम से की जा रही है. कंट्रोल रूम में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी की मॉनिटरिंग में पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है.
आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस तैयार: रांची में हिंसा की आशंका को देखते हुए पुलिस फोर्स को रिजर्व रखा गया है. साथ ही चार एंबुलेंस भी कंट्रोल रूम में रखे गए हैं अगर स्थिति बिगड़ती है उपद्रव होता है और उसमें अगर कोई घायल होता है तो ऐसे वक्त पर यह एंबुलेंस काम आएंगे. इसके साथ ही राजधानी के सभी संवेदनशील स्थानों पर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. विशेषकर उपद्रव वाले इलाके में धार्मिक स्थलों की घेराबंदी की गई है.
शहर में सुरक्षा के इंतजाम ये भी पढ़ें:-Ranchi Violence: उपद्रवियों की फायरिंग का वीडियो आया सामने, देखिए कैसे चल रही थी दनादन गोलियां
नमाज को लेकर अलर्ट: राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकालने की आशंका को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के मद्देनजर रांची पुलिस ने उपद्रवियों से निपटने की तैयारी गुरुवार को ही पूरी कर ली थी. मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक से डोरंडा झंडा चौक तक की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ढाई हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.इसमें रैफ के महिला पुरुष के दो बटालियन के अलावा आईआरबी, झारखंड जगुआर, जिला बल के जवान शामिल हैं इसके अलावा सभी डीएसपी को अलग-अलग संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है. उनके साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. पुलिस की टेक्निकल व साइबर सेल की टीम सुबह से ही सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है. भड़काऊ पोस्ट करने वाले यूजर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- रांची में हुई हिंसा का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, जनहित याचिका दायर कर एनआईए से जांच की मांग
तीन लेयर में शहर की सुरक्षा:रांची में उपद्रवियों से निपटने के लिए तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. योजना के मुताबिक सबसे आगे प्रोटेक्टर वाली पुलिस फोर्स रहेगी, उसके पीछे टीयर गैस की टीम और सबसे आखिरी में वाटर कैनन और बंदूक वाले पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे. महिलाओं के जुलूस में शामिल होने की आशंका को देखते हुए महिला बटालियन को भी तैनात किया गया है.
सीसीटीवी से शहर की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी निगहबानी:सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से पूरे शहर की निगहबानी की जाएगी.इसके लिए एक दर्जन कैमरे मंगवाए गए हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हर संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा उड़ाया जाएगा, ताकि अगर कोई जुलूस निकालता है तो वह कैमरे में कैद हो जाएगा. इसके अतिरिक्त शहर के कई इलाकों में पुलिस की ओर से अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.हालांकि जिस तरह की सुरक्षा व्यवस्था राजधानी में की गई है उसे देखकर यह लगता नहीं है कि इस शुक्रवार को भी कोई राजधानी के अमन-चैन में खलल डालने की कोशिश करेगा.