झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्राइजंक्शन पर माओवादियों का बसेरा, बड़े अभियान की तैयारी में सुरक्षाबल - नक्सली डेरा

सुरक्षाबल नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में हैं. ये कार्रवाई सरायकेला-रांची और खूंटी-चाईबासा के ट्राइजंक्शन के इलाके में हो सकती है जहां भारी संख्या में नक्सली डेरा डाले हुए हैं.

Security forces can take major action against Maoists
Security forces can take major action against Maoists

By

Published : Sep 30, 2021, 10:40 PM IST

रांची:सरायकेला-रांची और खूंटी-चाईबासा के ट्राइजंक्शन के इलाके में नक्सलियों के बड़ी संख्या में जुटान की सूचना पर नक्सलियों के खिलाफ बड़े अभियान की तैयारी की गई है. ट्राइजंक्शन में कई इनामी नक्सली डेरा डाले हुए हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है.

इनामी नक्सलियो का जमावड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, ट्राइजंक्शन के कुचाई इलाके में एक साल से अधिक अरसे से एक करोड़ के इनामी पतिराम मांझी उर्फ अनल, आकाश मंडल उर्फ तिमिर जैसे बड़े नक्सलियों का जमावड़ा है. बीते एक से डेढ़ सालों में इस इलाकों में सुरक्षाबलों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. लेकिन हाल के दिनों में महाराज प्रमाणिक समेत आधा दर्जन से अधिक उग्रवादी जो इन इलाकों में सक्रिय थे, वह पुलिस के संपर्क में आए हैं. ऐसे में राज्य पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर संयुक्त अभियान की तैयारी है. ट्राइजंक्शन पर अभियान चलाने के उदेश्य से दुमका के एएसपी अभियान को रांची के एएसपी अभियान की जिम्मेदारी दी गई है. दुमका के वर्तमान एएसपी अभियान एके मिश्रा पूर्व में भी रांची में काम कर चुके हैं, ऐसे में उनके अनुभवों के कारण यहां दोबारा प्रभार दिया गया है.

ये भी पढ़ें:लातेहार मुठभेड़ केस की जांच करेगी सीआईडी, घटना को लेकर पुलिस मुख्यालय के अधिकारी गंभीर

एक माह में महाराज ने दिलायी हैं कई सफलताएं
महाराज प्रमाणिक ने जून महीनें में संगठन छोड़ दिया था. इसके बाद वह सुरक्षाबलों के संपर्क में आ गया था. महाराज की निशानदेही पर पुलिस ने कई जगहों से भारी मात्रा में आईईडी भी बरामद की हैं. कई ऐसे जगहों पर जहां सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश माओवादियों ने रची थी, वहां से भी विस्फोटकों की बरामदगी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर की गई. महाराज समेत अन्य नक्सलियों ने पतिराम मांझी समेत अन्य बड़े माओवादियों के हाईडआउट की जानकारी भी पुलिस को दी है, ऐसे में पुलिस की योजना अब संयुक्त अभियान चलाने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details