झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में सरहुल की शोभायात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर - रांची न्यूज

रांची में सरहुल को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकाला जाएगा. भीड़ अनियंत्रित नहीं हो, इसको लेकर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

Sarhul procession in Ranchi
रांची में सरहुल की शोभा यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

By

Published : Apr 3, 2022, 10:06 PM IST

रांचीःराजधानी रांची में सरहुल पूजा के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. दो हजार से ज्यादा पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा रांची के सीनियर एसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी भी शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाके तक की मॉनिटरिंग करेंगे.

यह भी पढ़ेंःआदिवासियों का त्योहार सरहुल, कृषि आरंभ करने का उत्सव

सरहुल पूजा के दौरान रांची के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु भव्य शोभायात्रा निकालते हैं. इस शोभायात्रा को देखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. वहीं मेन रोड में छोटे वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. सरहुल के मौके पर सोमवार को रांची के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला जाएगा. इसको लेकर जिले में दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही मेन रोड, सिरमटोली स्थित मुख्य आयोजन स्थल के आसपास ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे भीड़ पर नजर रखी जाएगी.

देखें पूरी खबर

सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि सभी थानों की पुलिस अलर्ट पर है. थानों में क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है, जो आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि डीएसपी और थानेदारों को सुबह से ही सरना स्थल और जुलूस के मार्गों पर गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. जुलूस में उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को उनकी प्रतिनियुक्ति स्थल पर भेज दिया गया है.

सिटी एसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा काे लेकर भी विशेष तैयारी की गई है. सादे लिबास में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. छेड़छाड़ करने वालों को तुरंत पुलिस गिरफ्तार करेगी और कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. इसको लेकर कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध गतिविधि नजर आते ही तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट करेंगे.


सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि जुलूस लौटने के दौरान कई इलाकों में अंधेरा हो जाता है. इस स्थिति में छिनतई और छेड़खानी जैसे घटना की आशंका बढ़ जाती है. इन इलाकों को चिह्नित कर नगर निगम के माध्यम से लाइट की व्यवस्था कराई गई है. उन्होंने कहा कि शाम होते ही प्रत्येक सड़कों पर गश्ती बढ़ा दी जाएगी. इसके साथ ही संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details