रांची:दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का लगातार झारखंड दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में एआईसीसी के सचिव सलीम अहमद और विधायक प्रसाद अम्बईया तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे हैं जो 4 दिसंबर को सुबह जमशेदपुर जाएंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार- प्रसार करेंगे.
तीन दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंचे AICC के सचिव, जमशेदपुर में करेंगे पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार - Jharkhand Mahasamar
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस के नेताओं का दौरा जारी है. वहीं, एआईसीसी के सचिव सह कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व मंत्री सलीम अहमद और विधायक प्रसाद अम्बईया झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए मंगलवार को रांची पहुंचे. वो बुधवार को जमशेदपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे.
AICC के सचिव
ये भी देखें- नामांकन के अंतिम दिन 17 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 39 नामांकन पत्रों की होगी 4 दिसंबर को स्कूटनी
एआईसीसी के सचिव सलीम अहमद ने कहा है कि झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की सरकार को दोबारा मौका देने वाली नहीं है. पहले चरण के मतदान के दौरान ही झारखंड की जनता से मिलने के दौरान सरकार के खिलाफ आमजनों का आक्रोश देखने को मिला है और बचे चार चरणों में भी जनता महागठबंधन के साथ है.